नाइजीरिया में हुआ आत्मघाती हमला, 60 लोगों की हुई मौत

Spread the love

नाइजीरिया में आत्मघाती धमाकों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. ये धमाके उत्तर-पूर्व नाइजीरिया की एक मस्जिद और बाजार में हुए हैं. माना जा रहा है कि इन धमाकों के पीछे इस्लामी उग्रवादी समूह बोको हरम का हाथ है. इन धमाकों में 60 के लगभग लोगों के मरने की खबर आ रही है जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए योला के फेडरल मेडिकल सेंटर में भेजा गया है.

इससे पहले 24 अप्रैल को भी नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने अलग-अलग हमलों में 21 लोगों की हत्या कर दी थी.

माना जा रहा है कि अदमवा राज्य की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में हुए इस नए हमले में दो युवा आत्मघाती हमलावर शामिल थे. यह हमला एक ऐसे वक्त हुआ है जब कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष में अधिक सहयोग का वादा किया.

समाचार लिखे जाने तक योला के फेडरल मेडिकल सेंटर में कई घायलों का इलाज जारी था.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia