Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

इन तीखे सवालों की वजह से मोदी को आना पड़ा बैकफुट पर

लंदन: भारत महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध का देश है। भारत में हरेक नागरिक के समान अधिकार हैं, ये कहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था, जब उनसे भारत में बढ़ रही असहनशीलता के बारे में पूछा गया। प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘इतने बड़े मुल्क में एक मामला हो या फिर ज़्यादा, भारत का क़ानून सबको एक समान तवज्‍जो देता है।’

<p>लंदन: भारत महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध का देश है। भारत में हरेक नागरिक के समान अधिकार हैं, ये कहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था, जब उनसे भारत में बढ़ रही असहनशीलता के बारे में पूछा गया। प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'इतने बड़े मुल्क में एक मामला हो या फिर ज़्यादा, भारत का क़ानून सबको एक समान तवज्‍जो देता है।'</p>

लंदन: भारत महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध का देश है। भारत में हरेक नागरिक के समान अधिकार हैं, ये कहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था, जब उनसे भारत में बढ़ रही असहनशीलता के बारे में पूछा गया। प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘इतने बड़े मुल्क में एक मामला हो या फिर ज़्यादा, भारत का क़ानून सबको एक समान तवज्‍जो देता है।’

प्रधानमंत्री की ब्रिटेन यात्रा कुछ अलग साबित हुई। जिस समय प्रधानमंत्री ये बात बोल रहे थे, बिल्डिंग के बाहर उनके ख़िलाफ़ नारे लग रहे थे। कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन से लेकर खालिस्‍तान से लेकर अम्बेडकर से जुड़े हुए समुदाय नारे लगा रहे थे। समर्थक और मोदी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे लोगों को लेकर लंदन पुलिस ने ख़ास इंतज़ाम किए हुए थे ताकि वो आपस में भीड़ ना जाएं। पूरा पार्लियामेंट स्‍क्‍वायर आम जनता के लिए बंद किया गया था, क्योंकि विरोध में काफ़ी लोग जमा हो रहे थे। इस पर एक पत्रकार ने उनसे खुल कर पूछा कि बाहर उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके बारे में क्या कहना है, इस पर प्रधानमंत्री ने कुछ सफ़ाई नहीं दी।

वहीं गार्जियन अखबार के पत्रकार ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से पूछा कि उनके पहले कार्यकाल के दो साल तक तो नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में आमंत्रित ही नहीं थे, ऐसे में अब उनका स्वागत करते हुए ब्रिटिश पीएम क्या सोचते हैं। इस सवाल के जवाब में कैमरन ने कहा कि उनका देश अब भविष्य की ओर देखना चाहता है। कैमरन ने कहा, ‘मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वह विशाल जनादेश के साथ आए हैं। उन्होंने चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। पहले जो हुआ उस पर कानून अपना काम कर चुका है। अब हम भविष्य के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।’

इसी सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि मीडिया को अपने फ़ैक्ट्स ठीक रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं था कि मुझ पर किसी तरह का प्रतिबंध लगा हुआ था। मोदी ने कहा, ‘मैं 2003 में भी लंदन आया था। तब भी मेरी काफ़ी आवभगत हुई थी। मेरे आने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगा था। हां, मैं समयाभाव के कारण नहीं आया पाया, तो यह अलग बात है। इसलिए इस परसेप्शन को सुधार कर लीजिए।’

जब पत्रकार ने प्रधानमंत्री मोदी से असहिष्णुता पर पूछा सवाल …

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन में भारत में 2002 में हुए गुजरात दंगों और असहिष्णुता के बारे में कडे सवालों का सामना करते हुए आश्वासन दिया कि भारत के किसी भी हिस्से में असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बीबीसी के एक रिपोर्टर ने भारत में हाल की असहिष्णुता की घटनाओं का हवाला दिया और प्रश्न किया कि भारत क्यों लगातार असहिष्णु स्थल बनता जा रहा है.

मोदी ने जवाब में कहा, ‘‘ भारत बुद्ध की धरती है, गांधी की धरती है और हमारी संस्कृति समाज के मूलभूत मूल्यों के खिलाफ किसी भी बात को स्वीकार नहीं करती है. ” उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के किसी कोने में कोई घटना घटे, एक हो, दो हो या तीन हो… सवा सौ करोड की आबादी में एक घटना का महत्व है या नहीं, हमारे लिए हर घटना का गंभीर महत्व है. हम किसी को टालरेट :बर्दाश्त: नहीं करेंगे. कानून कडाई से कार्रवाई करता है और करेगा. मोदी ने कहा कि भारत एक विविधतपूर्ण लोकतंत्र है जो संविधान के तहत चलता है और सामान्य से सामान्य नागरिकों, उनके विचारों की रक्षा को प्रतिबद्ध है, कमिटेड है

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement