Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यूपी में 120 अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनावों की आचार संहिता के पहले यूपी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में 120 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया, इनमें 23 आईएएस, 42 आईपीएस, 40 पीसीएस व 15 पीपीएस अफसर शामिल हैं। सहारनपुर में नए कमिश्नर के साथ ही फतेहपुर, बलिया, इलाहाबाद, सुल्तानपुर में नए डीएम भेजे गए हैं। जिन 23 जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं। उनमें अवध के फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर भी शामिल हैं।

<p><strong>उत्तर प्रदेश:</strong> पंचायत चुनावों की आचार संहिता के पहले यूपी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में 120 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया, इनमें 23 आईएएस, 42 आईपीएस, 40 पीसीएस व 15 पीपीएस अफसर शामिल हैं। सहारनपुर में नए कमिश्नर के साथ ही फतेहपुर, बलिया, इलाहाबाद, सुल्तानपुर में नए डीएम भेजे गए हैं। जिन 23 जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं। उनमें अवध के फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर भी शामिल हैं।</p>

उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनावों की आचार संहिता के पहले यूपी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में 120 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया, इनमें 23 आईएएस, 42 आईपीएस, 40 पीसीएस व 15 पीपीएस अफसर शामिल हैं। सहारनपुर में नए कमिश्नर के साथ ही फतेहपुर, बलिया, इलाहाबाद, सुल्तानपुर में नए डीएम भेजे गए हैं। जिन 23 जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं। उनमें अवध के फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर भी शामिल हैं।

                   सरकार ने शासन में कई वरिष्ठ अफसरों को भी इधर से उधर किया है। कार्यक्रम क्रियान्वयन व समग्र ग्राम विकास विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे को अब प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) व निर्यात प्रोत्साहन तथा हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद सुधीर गर्ग से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की अतिरिक्त जिम्मेदारी ले ली गई है। प्रमुख सचिव रेशम नवतेज सिंह को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद बनाया गया है। डॉ. प्रभात कुमार प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण को रेशम विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास समन्वय, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण व परियोजना निदेशक डास्प की भी जिम्मेदारी है। प्रमुख सचिव स्टांप व निबंधन अनिल कुमार द्वितीय से महानिरीक्षक स्टांप एवं निबंधन का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। वह प्रमुख सचिव बने रहेंगे। महानिरीक्षक स्टांप एवं निबंधन की जिम्मेदारी प्रतीक्षारत डॉ. आशीष कुमार गोयल को सौंपी गई है। सचिव व्यावसायिक शिक्षा भुवनेश कुमार से सचिव खेलकूद व युवा कल्याण की जिम्मेदारी ले ली गई है। वे सचिव व्यावसायिक शिक्षा बने रहेंगे। इसी तरह मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन सुरेंद्र सिंह से विशेष सचिव पर्यावरण व निदेशक पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। वे मिशन निदेशक की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। निदेशक स्थानीय निकाय अजय कुमार शुक्ला को विशेष सचिव पर्यावरण व निदेशक पर्यावरण बनाया गया है।
        हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रमारमण से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चार्ज ले लिया गया है। वे चेयरमैन की जिम्मेदारी पहले की तरह निभाते रहेंगे। सचिव उच्च शिक्षा अनिल गर्ग को ग्रेटर नोएडा का नया सीईओ बनाया गया है। श्याम नारायण त्रिपाठी को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। अपर आयुक्त इलाहाबाद मंडल कनक त्रिपाठी को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। वाराणसी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल को लखीमपुर खीरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। ललितपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश गाजीपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाई गई हैं। सिंचाई विभाग में सचिव एमपी अग्रवाल को सहारनपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहां के कमिश्नर तनवीर जफर अली पिछले महीने रिटायर हो गए थे। तभी से यह पद खाली था।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement