Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

AIPMT पर्चा लीक मामले में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 3 जून को सुनवाई

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) के पर्चे लीक एवं परीक्षा मे नकल होने के संदर्भ मे एक न्यायपूर्ण एवं पुनः परीक्षा की मांग हेतु प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इसी विषय पर आगामी 3 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. विगत कई सालों से देखा गया है समाज के अराजक वर्गो (कथित शिक्षा माफिया) ने मिलकर देश मे एक शिक्षा तकनीक चिकित्सा के क्षेत्र मे बेहद कुत्सित माहौल पैदा कर दिया है. हर जगह मुन्ना भाइयो का ज़ोर चल रहा है. शिक्षण संस्थानों में उभरती प्रतिभावों का हनन हो रह है. प्री सेटिंग के माध्यम से बिना मेरिट वालो अयोग्य लोगों को सेवा के क्षेत्रों में प्रवेश दिया जा रहा है. इस तरह की स्थिति समाज में किसी तरह के उत्पादन हनन का कारण बनेगा. सेवा क्षेत्र में अयोग्य लोगों का प्रवेश देश के स्वास्थ्य, शिक्षा को निम्न स्तर पर ले जाएगा.

<p>दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) के पर्चे लीक एवं परीक्षा मे नकल होने के संदर्भ मे एक न्यायपूर्ण एवं पुनः परीक्षा की मांग हेतु प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इसी विषय पर आगामी 3 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. विगत कई सालों से देखा गया है समाज के अराजक वर्गो (कथित शिक्षा माफिया) ने मिलकर देश मे एक शिक्षा तकनीक चिकित्सा के क्षेत्र मे बेहद कुत्सित माहौल पैदा कर दिया है. हर जगह मुन्ना भाइयो का ज़ोर चल रहा है. शिक्षण संस्थानों में उभरती प्रतिभावों का हनन हो रह है. प्री सेटिंग के माध्यम से बिना मेरिट वालो अयोग्य लोगों को सेवा के क्षेत्रों में प्रवेश दिया जा रहा है. इस तरह की स्थिति समाज में किसी तरह के उत्पादन हनन का कारण बनेगा. सेवा क्षेत्र में अयोग्य लोगों का प्रवेश देश के स्वास्थ्य, शिक्षा को निम्न स्तर पर ले जाएगा.</p>

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) के पर्चे लीक एवं परीक्षा मे नकल होने के संदर्भ मे एक न्यायपूर्ण एवं पुनः परीक्षा की मांग हेतु प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इसी विषय पर आगामी 3 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. विगत कई सालों से देखा गया है समाज के अराजक वर्गो (कथित शिक्षा माफिया) ने मिलकर देश मे एक शिक्षा तकनीक चिकित्सा के क्षेत्र मे बेहद कुत्सित माहौल पैदा कर दिया है. हर जगह मुन्ना भाइयो का ज़ोर चल रहा है. शिक्षण संस्थानों में उभरती प्रतिभावों का हनन हो रह है. प्री सेटिंग के माध्यम से बिना मेरिट वालो अयोग्य लोगों को सेवा के क्षेत्रों में प्रवेश दिया जा रहा है. इस तरह की स्थिति समाज में किसी तरह के उत्पादन हनन का कारण बनेगा. सेवा क्षेत्र में अयोग्य लोगों का प्रवेश देश के स्वास्थ्य, शिक्षा को निम्न स्तर पर ले जाएगा.

उपरोक्त स्थिति को देखते हुए डीएमए ने देश के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी, मीडिया एवं जनसाधारण से अपील किया है कि इस तरह के अराजक तत्वों के खुलाफ़ मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे. आईएमए सेक्रेटरी डॉ के.के. अग्रवाल का कहना है कि जो बच्चे मेडिकल क्षेत्र मे आना चाहते हैं, इसके लिए मेहनत करते हैं, अपना पूरा तन मन लगाते हैं, अगर ऐसी ही स्थिति रही तो उनके मानसिकता पर खराब असर पड़ेगा. डॉ आलोक भण्डारी (डीएमए, सचिव) ने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे अराजक मुन्ना भाइयों पर नकेल कसे जिससे मेधावी छात्रों के साथ पूर्ण न्याय हो और देश मे एक बेहतर शिक्षा स्वस्थ्य का माहौल बने. डीएमए प्रेसिडेंट डॉ अजय लेखी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस दिशा मे जल्द ही एक निगरानी समिति का गठन करे, जिससे ऐसे तत्वों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगे. डॉ लेखी का कहना है कि डीएमए ने इस मुहिम में अपने दायित्व को निभाते हुए इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है और इस आंदोलन को अंतिम स्तर तक पूरी निष्ठा से लड़ेगा.

प्रेस रिलीज

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement