Connect with us

Hi, what are you looking for?

Uncategorized

मुंबई में पहली बार हुआ 24 घंटे का अखंड कवि सम्मेलन

मुंबई महानगर की सुप्रसिद्ध संस्था आशीर्वाद द्वारा अक्तूबर 13 व 14 को गोरेगांव के अजंता पार्टी हॉल में आयोजित 24 घंटे का अखंड कवि–सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । संभवतः देश में यह पहला अवसर है जब इतने लंबे समय का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए लगभग 175 कवियों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का मौका मिला। कवि सम्मेलन को कुल आठ अलग-अलग सत्रों में बांटा गया था और हर सत्र 3 घंटे का था। इस दौरान हजारों लोगों ने विभिन्न भाषा-भाषी कवियों की रचनाओं का आनंद उठाया।

<p>मुंबई महानगर की सुप्रसिद्ध संस्था आशीर्वाद द्वारा अक्तूबर 13 व 14 को गोरेगांव के अजंता पार्टी हॉल में आयोजित 24 घंटे का अखंड कवि–सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । संभवतः देश में यह पहला अवसर है जब इतने लंबे समय का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए लगभग 175 कवियों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का मौका मिला। कवि सम्मेलन को कुल आठ अलग-अलग सत्रों में बांटा गया था और हर सत्र 3 घंटे का था। इस दौरान हजारों लोगों ने विभिन्न भाषा-भाषी कवियों की रचनाओं का आनंद उठाया।</p>

मुंबई महानगर की सुप्रसिद्ध संस्था आशीर्वाद द्वारा अक्तूबर 13 व 14 को गोरेगांव के अजंता पार्टी हॉल में आयोजित 24 घंटे का अखंड कवि–सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । संभवतः देश में यह पहला अवसर है जब इतने लंबे समय का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए लगभग 175 कवियों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का मौका मिला। कवि सम्मेलन को कुल आठ अलग-अलग सत्रों में बांटा गया था और हर सत्र 3 घंटे का था। इस दौरान हजारों लोगों ने विभिन्न भाषा-भाषी कवियों की रचनाओं का आनंद उठाया।

 

सम्मेलन की शुरूआत 13 अक्तूबर को शाम 04 बजे से हुई जो 14 अक्तूबर को शाम 06 बजे तक (लगभग 26 घंटे) अनवरत चलती रही। काव्य पाठ हिन्दी, मराठी, गुजराती, राजस्थानी, भोजपुरी, बृज-भाषा किया गया जो हिन्दू-मुस्लिम-सिख एकता और भाईचारे का प्रतीक झलक रहा था । सत्रों का संचालन सर्वश्री युगराज जैन, आलोक भट्टाचार्य, संजीव निगम, शिव कुमार वर्मा, अरविंद राही, डॉ अनंत श्रीमाली, खन्ना मुजफ्फरपुरी, संतोष श्रीवास्तव एवं डॉ बनमाली चतुर्वेदी ने किया । 24 घंटे पूरे होते ही सभी कवि एवं श्रोताओं ने खड़े होकर 24 घंटे के अखंड एवं अभूतपूर्व कवि सम्मेलन का सत्कार करते हुए फूलों की वर्षा कर एक दूसरे को बधाई दी।

सम्मेलन का शुभारंभ आथीर्वाद की संस्थापिका श्रीमती माया बाजपेयी ने दीप प्रजव्लित  कर किया। मुंबई महानगर में होने वाले इस भव्य आयोजन को आशीर्वाद संस्था के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, निदेशक डॉ उमाकान्त बाजपेयी एवं संयोजक डॉ जे.पी. बघेल की कई महीनों के परिश्रम से आयोजित किया गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि  के रूप में शिवसेना विधायक सुभाष देसाई, समाजसेवी मनमोहन गुप्ता, रमनलाल अग्रवाल, कानबिहारी अग्रवाल, शिव अग्रवाल प्रदीप जैन, अभिजीत राणे, राजकुमार बरजात्या राजकुमार रिजवी आदि ने प्रशस्ति-पत्र एवं शाल-पुष्पगुच्छ  देकर स्वागत किया।

भाग लेने वाले प्रमुख कवियों में अचला नागर, वागीश सारस्वत, महेश दुबे, विष्णु शर्मा, कैलाश सेंगर, ओबेद आजमी, पं किरण मिश्र, सुरेशचंद्र जैन, पुनीत पाण्डेय, कामिनी खन्ना, अमरोज आलम, देवी नागरानी, प्रमिला शर्मा, नेहा वैद, पूजाश्री, डॉ गिरिजा शंकर त्रिवेदी, नरोत्तम शर्मा, माणिक मुंडे, एन.के. व्यास, रवि यादव, अनिल त्रिपाठी, डॉ. एम.एल.गुप्ता, आदि का समावेश था। सम्मेलन में सरस तिवारी, राजेश विक्रांत, आफताब आलम, एच.एल शर्मा, शेखर श्रीवास्तव, राकेश दुबे, नीता बाजपेयी, संगीता बाजपेयी, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement