Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

मध्य प्रदेश में जलाकर मारे गए पत्रकार को प्रशासन बता रहा अपराधी

भोपाल : खनन और भू-माफिया द्वारा जलाकर मारे गए बालाघाट के पत्रकार संदीप कोठारी की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने ठुकरा दिया। बालाघाट का जिला प्रशासन भी संदीप को अपराधी बताने पर तुला हुआ है। संदीप की हत्या के तत्काल बाद जिले के एसपी ने कोठारी का क्राइम रिकॉर्ड मीडिया को भेजा था। जिले के कलेक्टर ने भी संदीप को अपराधी बताते हुए जिले के पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे ज्ञापन को ही लेने से ही इन्कार कर दिया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे मामले पर चुप हैं।

<p>भोपाल : खनन और भू-माफिया द्वारा जलाकर मारे गए बालाघाट के पत्रकार संदीप कोठारी की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने ठुकरा दिया। बालाघाट का जिला प्रशासन भी संदीप को अपराधी बताने पर तुला हुआ है। संदीप की हत्या के तत्काल बाद जिले के एसपी ने कोठारी का क्राइम रिकॉर्ड मीडिया को भेजा था। जिले के कलेक्टर ने भी संदीप को अपराधी बताते हुए जिले के पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे ज्ञापन को ही लेने से ही इन्कार कर दिया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे मामले पर चुप हैं।</p>

भोपाल : खनन और भू-माफिया द्वारा जलाकर मारे गए बालाघाट के पत्रकार संदीप कोठारी की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने ठुकरा दिया। बालाघाट का जिला प्रशासन भी संदीप को अपराधी बताने पर तुला हुआ है। संदीप की हत्या के तत्काल बाद जिले के एसपी ने कोठारी का क्राइम रिकॉर्ड मीडिया को भेजा था। जिले के कलेक्टर ने भी संदीप को अपराधी बताते हुए जिले के पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे ज्ञापन को ही लेने से ही इन्कार कर दिया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे मामले पर चुप हैं।

इस बीच यह तथ्य भी सामने आया है कि संदीप की हत्या के मामले में बालाघाट पुलिस जो तत्परता दिखा रही है, वह असली अपराधियों को बचाने के लिए है। इस मामले में पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है, उनके बयान कई सवाल खड़े करते हैं। पुलिस ने संदीप कोठारी के परिजनों से अब तक बात नहीं की है। संदीप के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जिन तीन लोगों के नाम सार्वजनिक किए हैं, उनके अलावा कई अन्य लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं।

संदीप की हत्या पर राज्य सरकार और पुलिस के रवैये को लेकर मध्य प्रदेश के पत्रकार बेहद नाराज हैं। बुधवार को भोपाल में पत्रकारों ने बालाघाट के कलेक्टर को तत्काल हटाने और हत्या के बाद संदीप का क्राइम रिकॉर्ड मीडिया को भेजने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से यह मांग भी की है कि इस पूरे मामले की जांच बालाघाट के बजाय किसी दूसरे जिले की पुलिस से कराई जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की गई है।

संदीप कोठारी मध्य प्रदेश के पहले ऐसे पत्रकार नही हैं जिन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में आधा दर्जन पत्रकार खनन माफिया के हाथों मारे गए हैं। बालाघाट जिला खनन माफिया के लिए बेहद संवेदनशील हैं। एक ओर वहां खनिज बहुतायत में पाए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर रसूखदार लोग खदानों के मालिक हैं। संदीप कोठारी लंबे समय से खनिज माफिया के खिलाफ मुहिम चले रहे थे। 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement