नेपाल में भारतीय प्रोजेक्ट पर हमला, मोदी करने वाले थे शिलान्यास

Spread the love

नेपाल स्थित हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पॉवर प्लांट के कार्यालय में रविवार को विस्फोट हुआ. नेपाल की इस परियोजना को भारत सरकार ने शुरू किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अज्ञात हमलावरों ने यह हमला किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को अपनी नेपाल की यात्रा के दौरान इस परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं. ऐसे में अब विस्फोट के चलते मोदी के दौरे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला है क्या. दरअसल रविवार को अरुण तृतीय परियोजना जो कि एक पनबिजली परियोजना है, के कार्यालय पर विस्फोट करके एक हमला हुआ. इस विस्फोट में इमारत की दीवार ढह गई. हालांकि अब तक किसी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली हैं. यह परियोजना 900 मेगावॉट की है और अनुमान लगाया जा रहा है कि 2020 तक शुरू हो जाएगी.

इस विस्फोट को लेकर चिंतित होना इसलिए भी लाजमी है कि महीने भर में यह भारत से रिलेटेड नेपाल में हुआ दूसरा हमला हैं. इससे पहले गत 17 अप्रैल को विराटनगर में भारतीय दूतावास के पास भी एक विस्फोट हुआ था. उस विस्फोट में भी दिवार ढह गई थी.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia