Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

मुंबई के उस आटो वाले की ईमानदारी ने यूपी के आईजी नवनीत सिकेरा को सलाम बोलने पर मजबूर कर दिया

Navniet Sekera : अभी हाल में ही मेरी मुंबई यात्रा के दौरान एक रोमांचक अनुभव हुआ जिसे में आप सभी के साथ शेयर करना चाहता हूँ। हुआ ये कि मैं एक मित्र से मिलने जा रहा था लेकिन हमारी कार बीच रास्ते में ही ख़राब हो गई। बड़ी कोशिशों के बाद भी कार जब ठीक नहीं हुई तो टैक्सी से जाने का सोचा, लेकिन जाना CST था जो मुंबई के दूसरे छोर पर है, फिर ये तय हुआ कि अब घर वापस चला जाये और अगले दिन का प्रोग्राम बनाया जाये।

<p>Navniet Sekera : अभी हाल में ही मेरी मुंबई यात्रा के दौरान एक रोमांचक अनुभव हुआ जिसे में आप सभी के साथ शेयर करना चाहता हूँ। हुआ ये कि मैं एक मित्र से मिलने जा रहा था लेकिन हमारी कार बीच रास्ते में ही ख़राब हो गई। बड़ी कोशिशों के बाद भी कार जब ठीक नहीं हुई तो टैक्सी से जाने का सोचा, लेकिन जाना CST था जो मुंबई के दूसरे छोर पर है, फिर ये तय हुआ कि अब घर वापस चला जाये और अगले दिन का प्रोग्राम बनाया जाये।</p>

Navniet Sekera : अभी हाल में ही मेरी मुंबई यात्रा के दौरान एक रोमांचक अनुभव हुआ जिसे में आप सभी के साथ शेयर करना चाहता हूँ। हुआ ये कि मैं एक मित्र से मिलने जा रहा था लेकिन हमारी कार बीच रास्ते में ही ख़राब हो गई। बड़ी कोशिशों के बाद भी कार जब ठीक नहीं हुई तो टैक्सी से जाने का सोचा, लेकिन जाना CST था जो मुंबई के दूसरे छोर पर है, फिर ये तय हुआ कि अब घर वापस चला जाये और अगले दिन का प्रोग्राम बनाया जाये।

इधर काफी देर से टैक्सी भी नहीं मिली तो मैंने कहा कि कोई ऑटो रुकवा लो, मैं घर निकल जाता हूँ, पर वो लोग टैक्सी से ही घर भेजना चाह रहे थे। थोड़ी देर में मैंने खुद ही ऑटो रुकवाया और बैठ गया और घर की तरफ चल दिया। 15-20 मिनट में घर आ गया, मैंने फ्लैट का नंबर सिक्योरिटी को नोट कराया और मैं वापस फ्लैट पर। करीब एक घण्टे बाद डोरबैल बजी, भतीजे ने बाहर जाकर पूछा कौन है, फिर वह पलट कर आया और मुझसे पूछा कि चाचू ऑटो में कुछ भूल तो नहीं आये। सहसा तो मुझे याद नहीं आया, लेकिन तुरंत याद आया कि मैंने कार से उतरते समय ipad साथ ले लिया था। यकीं मानिये प्राण सूख गए। एक तो इतना महगा आइटम ऊपर से इतना महत्वपूर्ण डाटा जो पिछले दो वर्षों में इकठ्ठा किया था, सब गया।

मैं लपककर बाहर गया। मैंने देखा कि ऑटो ड्राइवर मेरा ipad लिए खड़ा था। अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि क्या ऐसा हो सकता है कि ये सच है। मैं सोच रहा था कि काश हमारे उप्र में भी ऐसा संभव होता। मैं समझ नहीं पा रहा था कि अब कैसे उसको शुक्रिया अदा करुँ। मैंने उसे अंदर बुलाया। अपने साथ बिठाया। चाय पिलाई और उसके बारे में, उसके परिवार के बारे में पूछा। सच बता रहा हूँ मेरा सीना गर्व से फूल गया जब उसने बताया कि वो इलाहाबाद का रहने वाला है और पिछले आठ साल से मुंबई में ऑटो चलाकर अपनी आजीविका चला रहा है।

मैंने तुरंत अपना विजिटिंग कार्ड उसे दिया और अपना पर्सनल नंबर भी दिया, उसका फ़ोन नंबर उसके फोटो के साथ अपने मोबाइल में सेव किया। (मैं सिर्फ ये सोच रहा था कि ये व्यक्ति अपने पूरे जीवन काल में शायद ही मुझे कॉल करे, मैं चाहता था कि इसकी कॉल हर हालत में अटेंड करुँ और हर संभव मदद करूँ) जब उसको पता लगा कि मैं पुलिस का आईजी हूँ तो वह उठकर खड़ा हो गया और बड़े विस्मय से मुझे देखने लगा। मैंने उसे फिर से अपने साथ सोफे पर बिठाया और बातचीत का सिलसिला चलता रहा।

जाते समय मैंने उसको कुछ रुपये देने की कोशिश की। मुझे पता था वो मना कर देगा, लेकिन मैंने कहा कि आज अपने बच्चों को बाहर खाना खिलाने ले जाना, अब मैं उप्र का हूँ तो मेरा हक बनता है। जाते समय उसकी आँखों में झांक कर देखा, शायद उसको बिलकुल यकीन नहीं हो रहा था। मैं सोच रहा था कि उसकी जगह कोई बड़ा आदमी होता तो क्या करता। ipad को किसी को दे देता, फेंक देता या कुछ भी करता लेकिन वापस आकर फ्लैट नहीं ढूंढ़ता। इंसानियत के लिए बड़ा होना जरूरी नहीं, बड़े दिल वाला होना जरूरी है। दिनेश चंद्र केशरवानी, सोनई बस स्टॉप, तहसील मेजा, इलाहबाद, तेरी ईमानदारी को मेरा सलाम।

उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस नवनीत सिकेरा के फेसबुक वॉल से. 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement