Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

डेढ़ साल के एक बच्चे का वीडियो : न आगे की चिंता, न अतीत की फिक्र, जो है बस ये पल है (देखें वीडियो)

Yashwant Singh : जमाना भूल गया जो एक बच्चे से दोस्ती कर ली… डेढ़ साल का ये बालक आजकल संयोग से मेरे साथ है. इन्हीं से दोस्ती यारी चल रही है. ये जो करना चाहते हैं, उसे मैं करने देता हूं, बल्कि आग में थोड़ा घी डाल देता हूं. ये महोदय इशारों में ही एं गें हें करके बोलते बतियाते हैं पर क्या हुआ, मैंने भी इनकी भाषा बोली समझ ली है. जब ये पानी भरा गिलास गिरा कर फिर से गिलास में पानी भरने के लिए एं गें हें करते हैं तो तुरंत आदेश दे देता हूं कि भरा गिलास पानी लेकर साहब को पेश किया जाए.

<p>Yashwant Singh : जमाना भूल गया जो एक बच्चे से दोस्ती कर ली... डेढ़ साल का ये बालक आजकल संयोग से मेरे साथ है. इन्हीं से दोस्ती यारी चल रही है. ये जो करना चाहते हैं, उसे मैं करने देता हूं, बल्कि आग में थोड़ा घी डाल देता हूं. ये महोदय इशारों में ही एं गें हें करके बोलते बतियाते हैं पर क्या हुआ, मैंने भी इनकी भाषा बोली समझ ली है. जब ये पानी भरा गिलास गिरा कर फिर से गिलास में पानी भरने के लिए एं गें हें करते हैं तो तुरंत आदेश दे देता हूं कि भरा गिलास पानी लेकर साहब को पेश किया जाए.</p>

Yashwant Singh : जमाना भूल गया जो एक बच्चे से दोस्ती कर ली… डेढ़ साल का ये बालक आजकल संयोग से मेरे साथ है. इन्हीं से दोस्ती यारी चल रही है. ये जो करना चाहते हैं, उसे मैं करने देता हूं, बल्कि आग में थोड़ा घी डाल देता हूं. ये महोदय इशारों में ही एं गें हें करके बोलते बतियाते हैं पर क्या हुआ, मैंने भी इनकी भाषा बोली समझ ली है. जब ये पानी भरा गिलास गिरा कर फिर से गिलास में पानी भरने के लिए एं गें हें करते हैं तो तुरंत आदेश दे देता हूं कि भरा गिलास पानी लेकर साहब को पेश किया जाए.

कुछ ऐसे ही एक दोपहर ये साहब बड़े आराम से कुछ करते रहे और मैं मोबाइल से वीडियो बनाता रहा. इनके एक ‘बेहद गंभीर कार्य’ को वीडियो में कैद करना अपने आप में बेहद सुखद रहा. आप भी देखिए, लेकिन जरा बच्चा बन के. सोच रहा हूं कि दिल्ली छोड़ना और इस बच्चे के मिलने में कोई मेल तो है. दिन हो या शाम या रात, इन महोदय से ऐसी दोस्ती हो गई है कि ये मुझको रिझाते रहते हैं और मैं इन्हें. बहुत दिन बाद बच्चा बनकर जीने में आनंद आ रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि आनंद सारे वयस्की चोंचलेबाजियों को उतार फेंकने के बाद बच्चा स्वरूप सरल सहज होने बनने में ही निहित है? न आगे की चिंता, न अतीत की फिक्र, जो है बस ये पल है. वीडियो लिंक ये है: https://goo.gl/MgZZaa

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement