चैम्पियंस ट्रॉफी 2021 को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी आमने सामने

Spread the love

आईसीसी और बीसीसीआई के बीच आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर मतभेद होने की खबर सामने आती ही है. इनके परस्पर टकराव भी किसी से छुपे हुए नहीं है. अब इसी कड़ी में क्रिकेट से जुड़े इन दोनों संस्थानों में जो मतभेद उभर कर सामने आ रहा है, वह है, भारत में 2021 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ा हुआ. दरअसल, आईसीसी इसे वर्ल्ड टी -20 टूर्नामेंट से रिप्लेस करना चाहती है, जबकि बीसीसीआई इसके लिए कतई तैयार नहीं है. 

बीसीसीआई का कहना है कि ऐसा होने पर बोर्ड को करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है.  इस नुकसान की वजह भारत सरकार से मिलने वाली टैक्स राहत को बताया जा रहा है.गौरतलब है कि आईसीसी इस टूर्नामेंट से होने वाले मुनाफे पर टैक्स में छूट चाहती है लेकिन भारत सरकार ने इसकी सहमति नहीं दी है, ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड टी20 में तब्दील करके भारत जैसे ही टाइम जोन में किसी दूसरे देश में आयोजित कराने पर विचार कर रही है.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia