Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

रेत माफियाओं ने बालक को कुचला, पांच लाख देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश 

सुरेश गांधी : भदोही में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से रेत माफिया का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें कहीं कोई रुकावट या अड़चन ना हो इसके लिए खौफ पैदा करने के लिए रेत माफिया ने ट्रक से कुचलकर एक किशोर की हत्या कर दी। घटना  के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन व माफिया विरोधी नारे भी लगाए। इसकी भनक जब रेत खनन माफिया को लगी तो प्रदर्शनकारियों को धमकाकर जाम समाप्त करा दिया। विवाद ना बढ़े माफिया ने मृत बालक के परिजनों को पांच लाख मदद देकर जुबान बंद रखने की हिदायत दी है। फिलहाल पुलिस ने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। 

<p>सुरेश गांधी : भदोही में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से रेत माफिया का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें कहीं कोई रुकावट या अड़चन ना हो इसके लिए खौफ पैदा करने के लिए रेत माफिया ने ट्रक से कुचलकर एक किशोर की हत्या कर दी। घटना  के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन व माफिया विरोधी नारे भी लगाए। इसकी भनक जब रेत खनन माफिया को लगी तो प्रदर्शनकारियों को धमकाकर जाम समाप्त करा दिया। विवाद ना बढ़े माफिया ने मृत बालक के परिजनों को पांच लाख मदद देकर जुबान बंद रखने की हिदायत दी है। फिलहाल पुलिस ने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। </p> <p><img src="images/0000000000baloo.jpg" alt="" width="500" height="375" /></p>

सुरेश गांधी : भदोही में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से रेत माफिया का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें कहीं कोई रुकावट या अड़चन ना हो इसके लिए खौफ पैदा करने के लिए रेत माफिया ने ट्रक से कुचलकर एक किशोर की हत्या कर दी। घटना  के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन व माफिया विरोधी नारे भी लगाए। इसकी भनक जब रेत खनन माफिया को लगी तो प्रदर्शनकारियों को धमकाकर जाम समाप्त करा दिया। विवाद ना बढ़े माफिया ने मृत बालक के परिजनों को पांच लाख मदद देकर जुबान बंद रखने की हिदायत दी है। फिलहाल पुलिस ने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। 

सूत्रों की मानें तो क्रुद्ध ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश करने पर उसका कॉलर पकड़ लिया। घटना कोईरौना थाना क्षेत्र के इनार गांव की है। बता दें, इन दिनों गंगा में बाढ़ आने से इब्राहिमपुर घाट पर तेजी रेत खनन का काम चल रहा है। आज बालू लदी ट्रक सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान वहां एक दूसरा गुट पहुंचकर ट्रक चालक से रंगदारी मांगी। ट्रक चालक रंगदारी देने के बजाय भागने लगा। इसी बीच सड़क किनारे खड़ा बालक नीरज यादव उम्र 13 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनरेश यादव ट्रक की चपेट में आ गया। 

बालक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन व माफिया विरोधी नारेबाजी करते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफा-दफा करने की बात करने लगी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस का कालर पकड़ लिया। मामला हाथ से निकलते देख रेत खनन माफिया के भतीजे ने मौके पर पहुंचकर सत्ता का धौंस जमाते हुए कहा- जानते नहीं, विधायक जी के रहते कुछ भी नहीं होगा। रपट भी नहीं लिखी जायेगी। दो-चार फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर अंदर करा दूंगा। धमकी के बाद एक विचैलियों ने मृत बालक के परिजन को पांच लाख दिया और शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई रपट नहीं लिखी गयी है। 

वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गांधी से संपर्क : [email protected]

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement