बीजेपी नेता आए दिन अपनी बयानबाजी से सुखियां बंटोर रहे हैं. उनके ये आड़े टेढ़े बयान पार्टी आला कमान कि त्यौरियां भी चढ़ाए हुए है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के लोगों को संभल कर बयान देने की नसीहत दी थी लेकिन लगता है कि पार्टी के लोगों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
हालिया मामले में पश्चिम बंगाल की बलिया जिले की बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा है कि हिंदूओं को बंगाल से जम्मू-कश्मीर के जैसे बाहर निकाल दिया जाएगा. बांग्लादेश के आतंकवादी पश्चिम बंगाल में घुस गए हैं और हिंदुओं का उत्पीड़न कर रहे हैं. सौभाग्य से हमारे पास मोदी जैसे नेता है और हम बंगाल से सभी विदेशी तत्वों को बाहर कर देंगे. कांग्रेस रावण की भूमिका में है.
सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी सूर्पणखा की भूमिका अदा कर रही हैं. लोग गलियों में मारे जा रहे हैं और वह सीएम होने के बावजूद कुछ भी नहीं कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा यदि कुछ नहीं किया गया तो बंगाल भी जम्मू-कश्मीर के जैसा हो जाएगा.