Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 99.2 अंक पाने वाली छात्रा बनी टापर, मोदी ने दी बधाई

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दिल्‍ली के साकेत की रहने वाली एम गायत्री ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा टॉप की है. गायत्री ने कुल 500 अंको में 496 अंक हासिल किए हैं. इस बार कुल 82 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि साल 2014 में 82.70 फीसदी स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.एग्‍जाम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍टूडेंट्स को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट के जरिए स्‍टूडेंट्स के बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी पास होने वालों में 87 फीसदी लड़कियां और 77 फीसदी लड़के हैं. तिरुअनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है.

<p>सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दिल्‍ली के साकेत की रहने वाली एम गायत्री ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा टॉप की है. गायत्री ने कुल 500 अंको में 496 अंक हासिल किए हैं. इस बार कुल 82 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि साल 2014 में 82.70 फीसदी स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.एग्‍जाम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍टूडेंट्स को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट के जरिए स्‍टूडेंट्स के बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी पास होने वालों में 87 फीसदी लड़कियां और 77 फीसदी लड़के हैं. तिरुअनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है.</p>

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दिल्‍ली के साकेत की रहने वाली एम गायत्री ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा टॉप की है. गायत्री ने कुल 500 अंको में 496 अंक हासिल किए हैं. इस बार कुल 82 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि साल 2014 में 82.70 फीसदी स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.एग्‍जाम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍टूडेंट्स को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट के जरिए स्‍टूडेंट्स के बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी पास होने वालों में 87 फीसदी लड़कियां और 77 फीसदी लड़के हैं. तिरुअनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है.

इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. गुवाहाटी में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम रहा. यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए हैं.स्टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट CBSE की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई के मुताबिक इस बार कुल 82 फीसदी स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम में पास हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.इससे पहले रिजल्ट घोषित होने के कुछ सेकेंड के अंदर ही सीबीएसई की वेबसाइट क्रैश हो गई थी, जिस वजह से स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट नहीं देख पा रहे थे. वैसे स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा भी इंट्रैक्टिव वॉइज रिस्पॉन्स सिस्टम (IVR) के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 डॉयल करके और देश के दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स 011-24300699 नंबर से रिजल्ट जान सकते हैं.इस बार करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया है, जिसमें से 6,03,064 लड़के और 4,46, 810 लड़कियां शामिल हैं.पिछली बार के मुकाबले इस 9.32 फीसदी स्‍टूडेंट्स बढ़े हैं.

 

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement