Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

चीन में बच्चियों के साथ बलत्कार करने वाले अध्यापक को मौत की सजा

चीन में एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक को मौत की सजा सुनाई गई है. अध्यापक ली जीशुन को स्कूल की 26 स्टूडेंट्स के साथ रेप और यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है. गांसू प्रांत में वूशान गांव के स्कूल में पढ़ाने वाला ली 4 से 11 साल की उम्र की बच्चियों को अपना शिकार बनाता था. सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोषी अध्यापक ने 21 पीड़ित बच्चियों के साथ रेप किया और बाकी पांच के साथ क्लासरूम में यौन दुर्व्यवहार किया.

<p>चीन में एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक को मौत की सजा सुनाई गई है. अध्यापक ली जीशुन को स्कूल की 26 स्टूडेंट्स के साथ रेप और यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है. गांसू प्रांत में वूशान गांव के स्कूल में पढ़ाने वाला ली 4 से 11 साल की उम्र की बच्चियों को अपना शिकार बनाता था. सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोषी अध्यापक ने 21 पीड़ित बच्चियों के साथ रेप किया और बाकी पांच के साथ क्लासरूम में यौन दुर्व्यवहार किया.</p>

चीन में एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक को मौत की सजा सुनाई गई है. अध्यापक ली जीशुन को स्कूल की 26 स्टूडेंट्स के साथ रेप और यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है. गांसू प्रांत में वूशान गांव के स्कूल में पढ़ाने वाला ली 4 से 11 साल की उम्र की बच्चियों को अपना शिकार बनाता था. सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोषी अध्यापक ने 21 पीड़ित बच्चियों के साथ रेप किया और बाकी पांच के साथ क्लासरूम में यौन दुर्व्यवहार किया.

 इनमें से कई बच्चियों से तो एक से ज्यादा बार रेप किया गया. इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि कैसे ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा। गांसू कोर्ट ने ली को समाज के लिए बड़ा खतरा बताया था, जिसके बाद उसे मौत की सजा सुनाई गई. सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाते वक्त कहा कि ऐसा मानना है कि आरोपी के लिए ये सजा ही सबसे उपयुक्त है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement