Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

बिहार में हर चौथे ग्रेजुएट के पास नहीं है रोज़गार

बिहार: बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बिहार के युवा मतदाता जब अपना वोट डालने के लिए घरों से निकलेंगे तो उनके मन में जो सबसे बड़े मुद्दे होंगे उनमें बेरोज़गारी एक अहम मुद्दा बन सकता है। दरअसल भारतीय कंपनी की रिसर्च के मुताबिक बिहार में हर चौथा ग्रेजुएट बेराज़गार है। बिहार में कुल आबादी का 27 प्रतिशत वो युवा हैं जिनकी उम्र 15 से 30 साल के बीच है। यानि बिहार में इस समय युवाओं की जनसंख्या लगभग 10.4 करोड़ है।

<p><strong>बिहार:</strong> बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बिहार के युवा मतदाता जब अपना वोट डालने के लिए घरों से निकलेंगे तो उनके मन में जो सबसे बड़े मुद्दे होंगे उनमें बेरोज़गारी एक अहम मुद्दा बन सकता है। दरअसल भारतीय कंपनी की रिसर्च के मुताबिक बिहार में हर चौथा ग्रेजुएट बेराज़गार है। बिहार में कुल आबादी का 27 प्रतिशत वो युवा हैं जिनकी उम्र 15 से 30 साल के बीच है। यानि बिहार में इस समय युवाओं की जनसंख्या लगभग 10.4 करोड़ है।</p>

बिहार: बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बिहार के युवा मतदाता जब अपना वोट डालने के लिए घरों से निकलेंगे तो उनके मन में जो सबसे बड़े मुद्दे होंगे उनमें बेरोज़गारी एक अहम मुद्दा बन सकता है। दरअसल भारतीय कंपनी की रिसर्च के मुताबिक बिहार में हर चौथा ग्रेजुएट बेराज़गार है। बिहार में कुल आबादी का 27 प्रतिशत वो युवा हैं जिनकी उम्र 15 से 30 साल के बीच है। यानि बिहार में इस समय युवाओं की जनसंख्या लगभग 10.4 करोड़ है।

      वैसे भारत के सबसे ग़रीब राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा में इस आयु वर्ग की आबादी औसतन 30 फ़ीसदी है। यानी इस श्रेणी में शामिल बिहार इस औसत आयु वर्ग में सबसे निचली पायदान पर है। हालाँकि रोज़गार की बात करें तो इस आयु वर्ग के लिए यहाँ सबसे कम रोज़गार हैं। बिहार में कुल इंडस्ट्री 3345 है, जोकि देशभर का मात्र 1.5 प्रतिशत है। बिहार में सबसे ज़्यादा 45.2 प्रथिशत युवा खेती करते हैं, उसके बाद 20.1 प्रतिशत कंस्ट्रक्शन, 11.8 प्रतिशत व्यापार, 10.6 प्रतिशत मैन्यूफ़ैक्चरिंग और 8.4 प्रतिशत युवा शिक्षा के क्षेत्र में हैं।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement