Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

पीएम मोदी ने बौद्धिक संपदा की रक्षा का किया वादा, अमेरिका की बड़ी कंपनियों से की मुलाकात

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे अमेरिकी दौरे पर न्यूयार्क में मीडिया, टेक्नॉलजी और कम्यूनिकेशन की राउंड टेबल मीटंग में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का समय टेक्नॉलजी का समय है और हमारा समाज टेक्नॉलजी से ही चल रहा है। उन्होंने बौद्धिक संपदा यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स(IPR) के संरक्षण की बात भी कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि रचनात्मकता को बढ़ावा देने कि लिए यह जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने डिजनी इंडस्ट्रीज, एसीबी टीवी ग्रुप, डिस्कवरी, सोनी, ईएसपीएन और मास्टरकार्ड जैसी टॉप की कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की।

<p><strong><img src="images/0abc/modi20ceo.jpg" alt="" /></strong></p> <p><strong>न्यूयॉर्क:</strong> प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे अमेरिकी दौरे पर न्यूयार्क में मीडिया, टेक्नॉलजी और कम्यूनिकेशन की राउंड टेबल मीटंग में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का समय टेक्नॉलजी का समय है और हमारा समाज टेक्नॉलजी से ही चल रहा है। उन्होंने बौद्धिक संपदा यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स(IPR) के संरक्षण की बात भी कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि रचनात्मकता को बढ़ावा देने कि लिए यह जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने डिजनी इंडस्ट्रीज, एसीबी टीवी ग्रुप, डिस्कवरी, सोनी, ईएसपीएन और मास्टरकार्ड जैसी टॉप की कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की।</p>

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे अमेरिकी दौरे पर न्यूयार्क में मीडिया, टेक्नॉलजी और कम्यूनिकेशन की राउंड टेबल मीटंग में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का समय टेक्नॉलजी का समय है और हमारा समाज टेक्नॉलजी से ही चल रहा है। उन्होंने बौद्धिक संपदा यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स(IPR) के संरक्षण की बात भी कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि रचनात्मकता को बढ़ावा देने कि लिए यह जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने डिजनी इंडस्ट्रीज, एसीबी टीवी ग्रुप, डिस्कवरी, सोनी, ईएसपीएन और मास्टरकार्ड जैसी टॉप की कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की।

            मोदी ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने बिजनेस लीडर्स को भारत सरकार के फैसलों के बारे में बताया जिससे यहां बिजनस करना आसान हुआ है, खासतौर से एफडीआई के बारे में। मोदी के मुताबिक, दुनिया भर के बिजनस लीडर्स इंडिया के अप सेक्टर से प्रभावित हैं और इसमें इनवेस्ट करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री पड़ोसी देश बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भी मिले। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बांग्लादेश से हमारा अहम दोस्त है और आपसी रिश्तों को और सुधारने की कोशिश की जाएगी। पीएम मोदी न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइक ब्लूमबर्ग से भी मिले। प्रधानमंत्री लैटिन अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को मजबूती देने के मद्देनजर गुयाना के राष्ट्रपति डेविड आर्थर से मुलाकात की। साथ ही डेविड आर्थर द्वारा पीएम मोदी को दो लेखों की प्रतियां भेंट की गई।
प्रधानमंत्री मोदी पांच दिन के लिए अमेरिका की यात्रा पर हैं। 26-27 को वह कैलीफॉर्निया जाएंगे और 28 सितंबर को न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वह अमेरिकी प्रजिडेंट बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय शांति सम्मेलन में भी भाग लेंगे।प्रधानमंत्री फेसबुक के सीईओ मॉर्क जकरबर्क से भी मिलेंगे और फेसबुक हैडक्वार्टर से टाउनहाल सेशन में हिस्सा लेंगे, जिसका लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। वह ऐपल के सीईओ टिम कुक से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने के मसले पर भी बात करेंगे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement