Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

लखनऊ में पत्रकारों से अभद्रता करने वाला दरोगा लाइन अटैच

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाने में कवरेज के लिए गए पत्रकारों से अभद्रता करना दरोगा को मंहगा पड़ गया। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार की शाम रायबरेली रोड स्थित आवास विकास कार्यालय के निकट ट्रैफिक सिपाही राजेश्वर दास की मोटर साईकिल वृन्दावन निवासी अमरेन्द्र बहादुर की कार से जा भिड़ी। ट्रैफिक सिपाही सड़क पर गलत दिशा से आकर कार में भिड गया और अमरेन्द्र बहादुर पर रौब झाड़ने लगा, जिसकी राहगीरों ने 100 नम्बर पर पुलिस सूचना दी थी।

<p>लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाने में कवरेज के लिए गए पत्रकारों से अभद्रता करना दरोगा को मंहगा पड़ गया। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार की शाम रायबरेली रोड स्थित आवास विकास कार्यालय के निकट ट्रैफिक सिपाही राजेश्वर दास की मोटर साईकिल वृन्दावन निवासी अमरेन्द्र बहादुर की कार से जा भिड़ी। ट्रैफिक सिपाही सड़क पर गलत दिशा से आकर कार में भिड गया और अमरेन्द्र बहादुर पर रौब झाड़ने लगा, जिसकी राहगीरों ने 100 नम्बर पर पुलिस सूचना दी थी।</p>

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाने में कवरेज के लिए गए पत्रकारों से अभद्रता करना दरोगा को मंहगा पड़ गया। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार की शाम रायबरेली रोड स्थित आवास विकास कार्यालय के निकट ट्रैफिक सिपाही राजेश्वर दास की मोटर साईकिल वृन्दावन निवासी अमरेन्द्र बहादुर की कार से जा भिड़ी। ट्रैफिक सिपाही सड़क पर गलत दिशा से आकर कार में भिड गया और अमरेन्द्र बहादुर पर रौब झाड़ने लगा, जिसकी राहगीरों ने 100 नम्बर पर पुलिस सूचना दी थी।

 

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी, इसी घटना की जानकारी लेने थाने पहुचे एक दैनिक अखबार के पत्रकार जीतेन्द्र बहादुर सिहं से थाने पर मौजूद एसएसआई अशोक कुमार ने अभद्रता की, परिचय देते वक्त पत्रकार सुनते ही एसएसआई भड़क गया और जोरदार धक्का मारकर कमरे के बाहर निकाल दिया, यही नहीं पास में मौजूद सिपाहियों ने जेल में डालने के लिए धमकी दी, मामला संज्ञान मे आते ही क्षेत्रीय पत्रकार थाने पर इकठ्ठा हुए और प्रदर्शन करने लगे इस बात पर एसओ पीजीआई ने जीतेन्द्र से माफी मांगी थी, लेकिन एसएसआई अशोक कुमार अपनी गलती न मानते हुए लगातार पत्रकार को धमकाता रहा। मामला एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय तक पहुंचा। उन्होंने दोषी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement