Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

राष्ट्रवादी नेताओं को ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए भारतीय भाषाओं का शब्द न मिलना उनकी बौद्धिक अपंगता दर्शाता है : डॉ. वेदप्रताप वैदिक

प्रधानमंत्री ने ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम का काफी धूम-धड़ाके से उद्घाटन कर दिया है। यदि सरल हिंदी में कहा जाए तो इसे हम सूचना-क्रांति कह सकते हैं लेकिन हमारी सरकार में बैठे महान राष्ट्रवादी नेताओं को ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए भारतीय भाषाओं का कोई शब्द नहीं मिला। यह उनकी बौद्धिक अपंगता है। मुझे डर है कि एक लाख करोड़ रु. के इस विशाल कार्यक्रम को यह बौद्धिक अपंगता घेरे रहेगी। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्मार्ट सिटी’ जैसे अंग्रेजी शब्दों के साथ अब दिमागी गुलामी का यह नया शब्द, ‘डिजिटल इंडिया’, भी जुड़ गया है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार देश की जनता को इंटरनेट (अन्त— र्जाल) की सुविधा सर्वत्र सुलभ करवाएगी। देश के दूर-दराज के गांवों को एक-दूसरे से और शहरों से जोड़ेगी। लगभग प्रत्येक भारतीय को चलित फोन (मोबाइल फोन) से जोड़ेगी। लोग-बाग अपने फोन से ही अनेक काम घर बैठे-बैठे संपन्न कर लेंगे। टिकटों का आरक्षण करवा लेंगे, चीज़े खरीद-बेच सकेंगे, अर्जियां भरकर फोन या कंप्यूटर से ही भिजवा सकेंगे, लेन-देन के लिए उन्हें बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी। दुनिया भर की जानकारी वे घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इसमें शक नहीं ​​कि यह सूचना-क्रांति होगी। भारत में अब नए युग का सूत्रपात होगा।

<p>प्रधानमंत्री ने ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम का काफी धूम-धड़ाके से उद्घाटन कर दिया है। यदि सरल हिंदी में कहा जाए तो इसे हम सूचना-क्रांति कह सकते हैं लेकिन हमारी सरकार में बैठे महान राष्ट्रवादी नेताओं को ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए भारतीय भाषाओं का कोई शब्द नहीं मिला। यह उनकी बौद्धिक अपंगता है। मुझे डर है कि एक लाख करोड़ रु. के इस विशाल कार्यक्रम को यह बौद्धिक अपंगता घेरे रहेगी। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्मार्ट सिटी’ जैसे अंग्रेजी शब्दों के साथ अब दिमागी गुलामी का यह नया शब्द, ‘डिजिटल इंडिया’, भी जुड़ गया है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार देश की जनता को इंटरनेट (अन्त— र्जाल) की सुविधा सर्वत्र सुलभ करवाएगी। देश के दूर-दराज के गांवों को एक-दूसरे से और शहरों से जोड़ेगी। लगभग प्रत्येक भारतीय को चलित फोन (मोबाइल फोन) से जोड़ेगी। लोग-बाग अपने फोन से ही अनेक काम घर बैठे-बैठे संपन्न कर लेंगे। टिकटों का आरक्षण करवा लेंगे, चीज़े खरीद-बेच सकेंगे, अर्जियां भरकर फोन या कंप्यूटर से ही भिजवा सकेंगे, लेन-देन के लिए उन्हें बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी। दुनिया भर की जानकारी वे घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इसमें शक नहीं ​​कि यह सूचना-क्रांति होगी। भारत में अब नए युग का सूत्रपात होगा।</p>

प्रधानमंत्री ने ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम का काफी धूम-धड़ाके से उद्घाटन कर दिया है। यदि सरल हिंदी में कहा जाए तो इसे हम सूचना-क्रांति कह सकते हैं लेकिन हमारी सरकार में बैठे महान राष्ट्रवादी नेताओं को ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए भारतीय भाषाओं का कोई शब्द नहीं मिला। यह उनकी बौद्धिक अपंगता है। मुझे डर है कि एक लाख करोड़ रु. के इस विशाल कार्यक्रम को यह बौद्धिक अपंगता घेरे रहेगी। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्मार्ट सिटी’ जैसे अंग्रेजी शब्दों के साथ अब दिमागी गुलामी का यह नया शब्द, ‘डिजिटल इंडिया’, भी जुड़ गया है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार देश की जनता को इंटरनेट (अन्त— र्जाल) की सुविधा सर्वत्र सुलभ करवाएगी। देश के दूर-दराज के गांवों को एक-दूसरे से और शहरों से जोड़ेगी। लगभग प्रत्येक भारतीय को चलित फोन (मोबाइल फोन) से जोड़ेगी। लोग-बाग अपने फोन से ही अनेक काम घर बैठे-बैठे संपन्न कर लेंगे। टिकटों का आरक्षण करवा लेंगे, चीज़े खरीद-बेच सकेंगे, अर्जियां भरकर फोन या कंप्यूटर से ही भिजवा सकेंगे, लेन-देन के लिए उन्हें बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी। दुनिया भर की जानकारी वे घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इसमें शक नहीं ​​कि यह सूचना-क्रांति होगी। भारत में अब नए युग का सूत्रपात होगा।

लेकिन डर यही है कि हमारी सरकार के महापंडित नेता इसे ज्ञान-क्रांति कहने लगेंगे। उन्होंने ऐसा कहना शुरु भी कर दिया है। वे सूचना को ही ज्ञान समझते हैं। यूनानी दार्शनिक सुकरात ज्ञान को बड़ा सद्गुण मानते थे लेकिन जरा पूछा जाए कि अमेरिका और यूरोपीय देशों का, जहां यह सूचना क्रांति संपन्न हो चुकी है, क्या हाल है? क्या वहां के लोग सद्गुणी हो गए हैं? इन देशों में जितने अपराध, बलात्कार, व्यभिचार, हत्या आदि होते हैं, उतने दुनिया के कई पिछड़े कहे जानेवाले देशों में नहीं होते। इसका अर्थ यह नहीं कि हम नई-नई तकनीकें न अपनाएं। जरुर अपनाएं लेकिन इनके खतरों से भी आगाह रहें। इंटरनेट की वजह से देश में अश्लीलता का प्रचार पिछले दस-बीस सालों में जितना हुआ है, शायद पिछले 10-20 सदियों में नहीं हुआ। हमारी संपूर्ण इंटरनेट सूचना प्रणाली का संचालन कौन करता है? विदेशी कंपनियां! गूगल, माइक्रोसाफ्ट, एपल, याहू, स्काइप और फेसबुक वगैरह। घोड़ा हमारा है और लगाम उनकी है। ये कंपनियां करोड़ों रु. रोज का मुनाफा हमसे कमाती हैं। हमारी जासूसी भी अपने आप हो जाती है। ई-कामर्स के जरिए रोज़ करोड़ों-अरबों का खेल हो रहा है लेकिन रोजगार कितने लोगों को मिल रहा है? हमारी खून—पसीने की कमाई के अरबों—खरबों रु. ये मालदार देश क्यों उड़ा ले जाते हैं? हम अपने ‘सर्वर’ क्यों नहीं लगा सकते? हम सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फोन क्यों नहीं बना सकते? हम गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां क्यों नहीं खड़ी कर सकते? देश के सिर्फ 25 करोड़ लोगों को मिलनेवाली सूचना की इस सुविधा से शेष 100 करोड़ लोग वंचित हैं और ज़रा सरकार यह तो बताए कि वह अंग्रेजी के जरिए आम जनता तक इस कार्यक्रम को कैसे पहुंचाएगी? जब तक भारतीय भाषाएं इस कार्यक्रम का माध्यम नहीं बनेंगी, इस कार्यक्रम की भौतिक अपंगता भी बढ़ती चली जाएगी।

डॉ. वेदप्रताप वैदिक वरिष्ठ पत्रकार और विश्लेषक हैं.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement