Connect with us

Hi, what are you looking for?

main

दिल्ली विश्वविद्यालय की हर चार में से एक लडकी का होता है यौन उत्पीडन

दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू और उसके कॉलेजों में पढ़ने वाली हर 4 में से 1 छात्रा को यौन उत्पीड़न से गुजरना पड़ता है. यह साफ़ हुआ है कांग्रेस की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) द्वारा तैयार सुरक्षा पर ऑडिट रिपोर्ट से. इस रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के 50 विभागों और कॉलेजों को शामिल किया गया था. 

इस ऑडिट के लिए कुल 810 छात्र-छात्राओं से सर्वे प्रश्नोत्तर किए गए. इन 810 में करीब 90 प्रतिशत महिलाएं और 10 प्रतिशत पुरूष थे. सर्वे के दौरान हर चार छात्राओं में से एक ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की. यौन उत्पीड़न के 188 मामलों में से 40 मामले शारीरिक उत्पीड़न के थे. इन उत्पीड़न के पांच में से एक मामला जबरदस्ती छूने या पकड़ने का था. उत्पीड़न के प्रत्येक पांच मामलों में से एक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने या कॉल या लिखित वॉट्सऐप मेसेजों के जरिए उत्पीड़न का था. सर्वे का जवाब देने वाले 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परिसर में असुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रशासन की ओर से कदम नहीं उठाने को जिम्मेदार ठहराया.

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement