Connect with us

Hi, what are you looking for?

सोशल मीडिया

शादी टूटने से बचाने के लिए फेसबुक को करिए डी-एक्टिीवेट

हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में सामने आया है कि आधे से ज्‍यादा प्रेमी जोड़े अपना मोबाइल पिन, ई-मेल पासवर्ड या सोशल मीडिया लॉग इन डिटेल्‍स को शेयर करने पर विश्‍वास रखते हैं। सैमसंग द्वारा करीब 2000 ब्रिटिश युवाओं पर जनवरी के सप्‍ताहांत में कमीशन अध्ययन किया गया। अध्‍ययन में सबसे ज्‍यादा प्रतिक्रियाएं महिलाओं की सुनने को मिलीं। इनमें से करीब 40 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि वो पहले से ही अपनी पार्टनर के ई-मेल पासवर्ड जानती हैं। अध्‍ययन में ये भी पाया गया कि दस में से चार युवा अपनी पार्टनर्स के फोन पर नजर रखते हैं। वहीं इनमें 10 में से 6 लोग ऐसे भी मिले, जिन्‍होंने अपने पार्टनर को उन्‍हें धोखा देते पाया।

<p>हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में सामने आया है कि आधे से ज्‍यादा प्रेमी जोड़े अपना मोबाइल पिन, ई-मेल पासवर्ड या सोशल मीडिया लॉग इन डिटेल्‍स को शेयर करने पर विश्‍वास रखते हैं। सैमसंग द्वारा करीब 2000 ब्रिटिश युवाओं पर जनवरी के सप्‍ताहांत में कमीशन अध्ययन किया गया। अध्‍ययन में सबसे ज्‍यादा प्रतिक्रियाएं महिलाओं की सुनने को मिलीं। इनमें से करीब 40 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि वो पहले से ही अपनी पार्टनर के ई-मेल पासवर्ड जानती हैं। अध्‍ययन में ये भी पाया गया कि दस में से चार युवा अपनी पार्टनर्स के फोन पर नजर रखते हैं। वहीं इनमें 10 में से 6 लोग ऐसे भी मिले, जिन्‍होंने अपने पार्टनर को उन्‍हें धोखा देते पाया।</p>

हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में सामने आया है कि आधे से ज्‍यादा प्रेमी जोड़े अपना मोबाइल पिन, ई-मेल पासवर्ड या सोशल मीडिया लॉग इन डिटेल्‍स को शेयर करने पर विश्‍वास रखते हैं। सैमसंग द्वारा करीब 2000 ब्रिटिश युवाओं पर जनवरी के सप्‍ताहांत में कमीशन अध्ययन किया गया। अध्‍ययन में सबसे ज्‍यादा प्रतिक्रियाएं महिलाओं की सुनने को मिलीं। इनमें से करीब 40 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि वो पहले से ही अपनी पार्टनर के ई-मेल पासवर्ड जानती हैं। अध्‍ययन में ये भी पाया गया कि दस में से चार युवा अपनी पार्टनर्स के फोन पर नजर रखते हैं। वहीं इनमें 10 में से 6 लोग ऐसे भी मिले, जिन्‍होंने अपने पार्टनर को उन्‍हें धोखा देते पाया।

रिलेशनशिप एक्‍सपर्ट लेन केरनर का कहना है कि ऐसे वैवाहिक जोड़े जिन्‍होंने एकदूसरे को अपने फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दिया है, वो हमेशा साथ रहते हैं। इतना ही नहीं न्यूयॉर्क स्थित एक चिकित्सक का दावा है कि सोशल मीडिया से जुड़ा ये सच बिल्‍कुल सही है। ऐसा न करने से आपके रिश्‍तों में चिंगारियां भड़क सकती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में केरनर ने तकनीकि और कम्‍पैटेबिलिटी को अपना मुख्‍य विषय बनाते हुए बात की। इनके मुताबिक ये वो दो अहम मुद्दे हैं, जो कि दंपति के उपचार में उनके सामने आते रहते हैं। वह कहते हैं कि एक कपल का ज्‍यादा से ज्‍यादा मोबाइल फोन को इस्‍तेमाल करना इस ओर इशारा करता है कि  दोनों आपस में फेस-टू-फेस बहुत कम बात करते हैं। इस वजह से दोनों के बीच में बहस की संभावना ज्‍यादा बढ़ जाती है।  

एक रिसर्च सेंटर के मुताबिक 25 प्रतिशत शादीशुदा और युवा जोड़े एक दूसरे को तब ज्‍यादा टेस्‍ट करते हैं, जब दोनों साथ में घर पर होते हैं। कुला मिलाकर ये कहा जा सकता है कि मोबाइल फोन जोड़ों के अलग होने का इस समय सबसे बड़ा कारण हैं। यहां ये भी एक बड़ा सवाल है कि दोनों एकदूसरे के साथ होते हुए कितना समय ऑन लाइन बिताते हैं। केरनर जिन्‍होंने खुद अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है, कहते हैं कि सोशल मीडिया के कारण उनके जोड़े में भी दरार आने की संभावना थी। उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने बहुत कम समय में इस बात का अहसास कर लिया कि वह वाकई नहीं चाहते कि उनकी पत्‍नी और ज्‍यादा समय तक फेसबुक पर उनकी फ्रेंड बनकर नहीं रह सकती। उनका कहना था कि वो वाकई इस बात को बिल्‍कुल नहीं जानना चाहते कि उनकी पत्‍नी ने दिन में कितनी कॉफी पी या वो सारे दिन के काम के बाद काफी थकी हुई है। 

ऐसे में इन्‍होंने अपने फेसबुक के संक्षिप्त कार्यकाल से उसे अनफ्रेंड करना ही बेहतर समझा। ठीक ऐसी ही सलाह वो अन्‍य जोड़ों को भी देते हैं। वह इस बात का दावा करते हैं कि ऐसा करने से आपके रिश्‍तों में जरूर सुधार आएगा। ‘लव फैक्‍चुअली’ के लेखक डुआना वेल्‍क कहते हैं कि ऐसा करने से जोड़ों को समय मिलेगा साथ में बैठने और बातें करने के लिए। उन्‍होंने कई ऐसे मामले देखे हैं जिनमें जोड़ों के टूटने का सबसे बड़ा कारण तकनीकि है। इन्‍होंने बताया कि कई ऐसे जोड़े हैं जो आपस में सोशल मीडिया को शेयर करते हैं और कुछ नहीं भी करते हैं, लेकिन ज्‍यादातर मामलों में ऐसे में दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा होने लगती हैं। वहीं, वेल्‍क कहते हैं कि आप अगर इस बात से सहमत नहीं हैं, तो जाकर खुश जोड़ों से पूछिए। ये सभी विचार इस बात का पूरी तरह से खंडन करते हैं कि जोड़ों को एकदूसरे के लिए हर जगह खुली किताब होना चाहिए।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement