Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

‘फीफा’ अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार का आपराधिक मामला

ज्यूरिख: फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर कथित तौर पर वित्तीय भ्रष्टाचार के लिए आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।  इस मामले में स्विस फेडरल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। स्विट्जरलैंड के अटार्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि उसने संभावित आपराधिक कुप्रबंधन और फीफा की धनराशि के गबन के मामले में ब्लाटर के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

<p><strong><img src="images/0abc/Fifa-President-Sepp-Blatt-008.jpg" alt="" /></strong></p> <p><strong>ज्यूरिख:</strong> फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर कथित तौर पर वित्तीय भ्रष्टाचार के लिए आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।  इस मामले में स्विस फेडरल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। स्विट्जरलैंड के अटार्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि उसने संभावित आपराधिक कुप्रबंधन और फीफा की धनराशि के गबन के मामले में ब्लाटर के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।</p>

ज्यूरिख: फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर कथित तौर पर वित्तीय भ्रष्टाचार के लिए आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।  इस मामले में स्विस फेडरल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। स्विट्जरलैंड के अटार्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि उसने संभावित आपराधिक कुप्रबंधन और फीफा की धनराशि के गबन के मामले में ब्लाटर के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्विस फेडरल अभियोजक कार्यालय ने कहा कि ब्लाटर के कार्यालय की जांच की जा रही है और डाटा जब्त कर लिया गया है। स्विस अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय गड़बड़ी मामले में फीफा के उपाध्यक्ष माइकल प्लाटिनी से भी पूछताछ की गई है। यह मामला एक गवाह को फरवरी 2011 में ब्लाटर से मिली 20 लाख स्विस फ्रैंक के गलत भुगतान से जुड़ा है। स्विस कानून के अनुसार यदि कोई भुगतान नियोक्ता (इस मामले में फीफा) के हितों के खिलाफ जा रहा हो तो इसे विश्वासघात माना जाता है। प्लाटिनी ने जब फुटबॉल राजनीति की शुरूआत की थी तो वह अपने पूर्व मेंटर ब्लाटर के निजी सलाहकार थे। उन्हें अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव में ब्लाटर के स्थान पर फीफा का अगला अध्यक्ष बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ब्लाटर से फीफा कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पूछताछ की गई। इस 79 वर्षीय स्विस को बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ संवाददाता सम्मेलन करना था लेकिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया और बाद में अचानक रद्द कर दिया गया।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement