Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

भारत में ही बनेंगे करंसी नोट के पेपर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने होशंगाबाद में 495 करोड़ रुपये की लागत वाली नोट पेपर फैक्ट्री का उद्घाटन किया जहां एक हजार रुपये के करंसी नोट के लिए पेपर तैयार होना शुरू हो गया है. इस अवसर पर वित्त मंत्री ने छपाई के लिए 1000 रुपये का बैंक नोट पेपर, करंसी नोट प्रेस नासिक को रवाना किया. इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता 6000 टन है.

<p>वित्त मंत्री अरुण जेटली ने होशंगाबाद में 495 करोड़ रुपये की लागत वाली नोट पेपर फैक्ट्री का उद्घाटन किया जहां एक हजार रुपये के करंसी नोट के लिए पेपर तैयार होना शुरू हो गया है. इस अवसर पर वित्त मंत्री ने छपाई के लिए 1000 रुपये का बैंक नोट पेपर, करंसी नोट प्रेस नासिक को रवाना किया. इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता 6000 टन है.</p>

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने होशंगाबाद में 495 करोड़ रुपये की लागत वाली नोट पेपर फैक्ट्री का उद्घाटन किया जहां एक हजार रुपये के करंसी नोट के लिए पेपर तैयार होना शुरू हो गया है. इस अवसर पर वित्त मंत्री ने छपाई के लिए 1000 रुपये का बैंक नोट पेपर, करंसी नोट प्रेस नासिक को रवाना किया. इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता 6000 टन है.

 

नई पेपर फैक्ट्री सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग ऐंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.(एसपीएमसीआईएल) द्वारा शुरू किए बैंक नोट पेपर के देशीकरण का एक हिस्सा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग ऐंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक संयुक्त उपक्रम के तहत मैसूर में 12 हजार टन की क्षमता वाली पेपर मशीन की दो अतिरिक्त फैक्ट्रियां लगाई गई हैं, जिनमें व्यावसायिक उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा.

इस प्रकार नोटों के लिए देसी कागज की छपाई की कुल क्षमता 18 हजार टन हो जाएगी. न्यू बैंक नोट पेपर लाइन का शिलान्यास दिसंबर 2011 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने किया था तथा इसके तैयार होने तक पूरी परियोजना पर 495 करोड़ रुपए का खर्च आया है.

इस नोट फैक्ट्री में विशिष्ट सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला होगा और ऑनलाइन क्वॉलिटी मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल सिस्टम होगा. पानी और बिजली के उपभोग को कम करने के लिए नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. यह फैक्ट्री सभी मूल्य वर्ग के 3 डी वॉटर मार्क वाले बैंकनोट पेपर की मैन्युफैक्चरिंग करने की क्षमता रखती है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement