अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा खींची गईं कुछ तस्वीरों ने अचानक देश में हलचल पैदा कर दी है. बीते दस दिनों के दौरान खिंची गई इन तस्वीरों में भारत के कई बड़े हिस्सों में आग लगी दिख रही है. यह आग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत दक्षिण के कई राज्यों में नजर आ रही है.
यह आग जैसे धब्बे ब्लैक कार्बन पोल्यूशन का संकेत दे रहे हैं. इसकी वजह फसलों के अवशेष जलाना बताया जा रहा है. देश में फसलों के अवशेष जलाने का चलन तेजी से बढ़ा है क्योंकि किसान अब फसलों की कटाई हार्वेस्टर से कर रहे हैं. इससे खेत में फसलों के अवशेष रह जाते हैं, जिन्हें किसान जलाना आसान समझते हैं. यह चलन पंजाब और हरियाणा से शुरू हुआ था लेकिन अब पूरे देश में फ़ैल गया है.
नासा के इन चित्रों में सबसे ज्यादा लाल निशान मध्य प्रदेश में देखे गए हैं. यह राज्य गेहूं और धान की खेती में अग्रणी है.