Connect with us

Hi, what are you looking for?

main

आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ इसरो का जांच एंटिना

अहमदाबाद में इसरो की स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (SAC) बिल्डिंग में कल रात आग लग गई थी. इस आग पर मौके पे मौजूद 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से तुरंत काबू पा लिया गया. इसी के चलते घटना में किसी के हताहत होने का कोई मामला सामने नहीं आया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में 40 वैज्ञानिक थे और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि इस आग से सेंटर में मौजूद एंटीना जांच लैब को नुकसान पहुंचा है.  यह एंटीना जांच लैब एक हाइ-टेक सिस्टम है, जो कि सैटेलाइट के संचार घटक के रूप में इस्तेमाल होता है. बताया जा रहा है कि यह उपकरण काफी महंगा है और इसरो के उपकरणों की जांच में काफी खर्चा भी आता है.

मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं हालांकि प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. इसके बावजूद इसरो उपकरण के प्रोटोकाल के चलते इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी और यह जांचा जाएगा कि इसमें कहीं कोई साजिश तो नहीं. साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाएगी.

फिलहाल आग के चलते इस लैब के कामकाज पर रोक लग गई है. वैज्ञानिक तभी यहां काम शुरू करेंगे जब फायर डिपार्टमेंट इस क्षेत्र को सेफ घोषित कर देगा.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement