लगातार हार के चलते गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली की कप्तानी

Spread the love


आईपीएल के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत दिलाने के इरादे से उतरे गौतम गंभीर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि दिल्ली ने गंभीर की कप्तानी में छह मैच खेले जिसमें से पांच में उसे हार मिली. अब गौतम के हट जाने के बाद युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है.

इस बारे में गौतम का कहना है कि यह फैसला पूरी तरह मेरा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इस सिलसिले में फ्रेंचाइजी का मुझ पर कोई दबाव नहीं था और यह फैसला लेने से पहले मैंने अपनी पत्नी से भी विचार विमर्श किया.

इसके बाद गौतम ने कहा कि मैंने टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया है. कप्तान होने के नाते मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. ऐसे में मुझे लगता है कि यह सही समय है. गौतम इससे पहले कोलकाता टीम के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में कोलकाता की टीम ने दो बार यानी कि 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब भी जीता था.

कैसा है गौतम का आईपीएल इतिहास –

  • वे इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में दिल्ली टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे.
  • 2008 में 534 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
  • इस साल दिल्ली की टीम ने उन्हें 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • 2011 में कोलकाता ने उन्हें 11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia