Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

ये आकाशवाणी का दिल्ली केंद्र है… हम सब एनाउंसर जंतर-मंतर पर हैं…

Yashwant Singh : रेडियो के एनाउंसर अगर जंतर मंतर पर धरना देंगे तो उनके संबोधन का तरीका वही नहीं रहेगा, जो बाकी भाषणबाजों या आंदोलनकारियों का होता है. तो कैसा होगा? खुद सुन लीजिए. कैजुअल एनाउंसरों के पेट पर मोदी राज में लात मारने का जो काम किया जा रहा है, उसके खिलाफ ये एनाउंसर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए. मुझे भी बुलावा आया था सो सपोर्ट देने पहुंच गया और भाई अशोक अनुरागी जो को संबोधित करते हुए अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया.

<p>Yashwant Singh : रेडियो के एनाउंसर अगर जंतर मंतर पर धरना देंगे तो उनके संबोधन का तरीका वही नहीं रहेगा, जो बाकी भाषणबाजों या आंदोलनकारियों का होता है. तो कैसा होगा? खुद सुन लीजिए. कैजुअल एनाउंसरों के पेट पर मोदी राज में लात मारने का जो काम किया जा रहा है, उसके खिलाफ ये एनाउंसर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए. मुझे भी बुलावा आया था सो सपोर्ट देने पहुंच गया और भाई अशोक अनुरागी जो को संबोधित करते हुए अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया.</p>

Yashwant Singh : रेडियो के एनाउंसर अगर जंतर मंतर पर धरना देंगे तो उनके संबोधन का तरीका वही नहीं रहेगा, जो बाकी भाषणबाजों या आंदोलनकारियों का होता है. तो कैसा होगा? खुद सुन लीजिए. कैजुअल एनाउंसरों के पेट पर मोदी राज में लात मारने का जो काम किया जा रहा है, उसके खिलाफ ये एनाउंसर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए. मुझे भी बुलावा आया था सो सपोर्ट देने पहुंच गया और भाई अशोक अनुरागी जो को संबोधित करते हुए अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया.

वे अपने संबोधन की शुरुआत ही यहां से करते हैं कि उनने कैसे एनाउंसर बनने का रास्ता चुना और उस दौरान हुआ क्या था… आप सभी से अनुरोध है कि रेडियो एनाउंसरों की लड़ाई को समर्थन दें और उनकी आवाज को दूर दूर तक पहुंचाएं… अन्यथा किसी रोज ये एनाउंसर रेडियो पर ये बोलते मिलेंगे: ”ये आकाशवाणी का दिल्ली केंद्र है… हम सब एनाउंसर जंतर मंतर पर धरने पर हैं…”

वीडियो ये है: https://www.youtube.com/watch?v=mXuZgJUfj5E

खबर ये है: http://goo.gl/wDnoa0

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement