Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

नवीन जिंदल की जानकारी लीक करने से नाराज हुआ सिंगापुर

सिंगापुर ने निजता भंग होने का हवाला देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य सम्बंधित मामलों में अब और जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है। सिंगापुर के कर अधिकारियों ने यह बात औपचारिक रूप से भारत को बता दी है। सिंगापुर के संदिग्ध लेन-देन रिपोर्टिग कार्यालय ने यह निर्णय भारतीय मीडिया में प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से छपी इन खबरों के आधार पर लिया है कि कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिन्दल और उनके परिजनों ने वर्ष 2010 में सिंगापुर में एक प्राइवेट बैंक में खाते खुलवाए थे।

<p>सिंगापुर ने निजता भंग होने का हवाला देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य सम्बंधित मामलों में अब और जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है। सिंगापुर के कर अधिकारियों ने यह बात औपचारिक रूप से भारत को बता दी है। सिंगापुर के संदिग्ध लेन-देन रिपोर्टिग कार्यालय ने यह निर्णय भारतीय मीडिया में प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से छपी इन खबरों के आधार पर लिया है कि कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिन्दल और उनके परिजनों ने वर्ष 2010 में सिंगापुर में एक प्राइवेट बैंक में खाते खुलवाए थे।</p>

सिंगापुर ने निजता भंग होने का हवाला देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य सम्बंधित मामलों में अब और जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है। सिंगापुर के कर अधिकारियों ने यह बात औपचारिक रूप से भारत को बता दी है। सिंगापुर के संदिग्ध लेन-देन रिपोर्टिग कार्यालय ने यह निर्णय भारतीय मीडिया में प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से छपी इन खबरों के आधार पर लिया है कि कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिन्दल और उनके परिजनों ने वर्ष 2010 में सिंगापुर में एक प्राइवेट बैंक में खाते खुलवाए थे।

भारत की वित्तीय खुफिया इकाइयों ने अपनी रिपोर्ट में इन बैंक खातों के अकाउंट नंबर भी भेजे थे। सिंगापुर के संदिग्ध लेनदेन रिपोर्टिग कार्यालय ने जिन्दल के बारे में एफआईयू से जानकारी साझा की थी। अधिकारियों ने भारत के वित्त मंत्रालय को बता दिया है कि यह गोपनीयताभंग का मामला है। सिंगापुर के इस इनकार से भारत के कालाधन वापस लाने वाले अभियान पर असर पड़ सकता है, क्योंकि सिंगापुर भारत में धन लाने अथवा बाहर ले जाने के लिए, चाहे वह वैधानिक हो या अवैधानिक दोनों तरह से अंतरराष्ट्रीय हब बना हुआ है। सिंगापुर के गुस्से का कारण भारतीय मीडिया में प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल के अघोषित विदेशी खातों के बारे में रिपोर्ट का प्रकाशित होना है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement