Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

कुमार विश्वास का हुआ ऑस्ट्रेलिया में सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा कुमार विश्वास को ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण एशियाई संस्था ‘साउथ एशियन पब्लिक अफेयर्स कॉउंसिल’ ने बुधवार को थॉर्नबरी थियेटर, मेलबॉर्न में सम्मानित किया। इस अवसर पर विक्टोरिया की सांसद सुश्री ब्रॉनविन हाफपेनी ने एक स्मृति चिन्ह दे कर कुमार विश्वास को सम्मानित किया। सांसद ने अपने सम्बोधन में डा कुमार विश्वास को भारत की भ्रष्टाचार-विरोधी पार्टी का चेहरा बताते हुए उनका स्वागत हिंदी में किया – ‘हमारे देश में आपका स्वागत है’.

<p>अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा कुमार विश्वास को ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण एशियाई संस्था 'साउथ एशियन पब्लिक अफेयर्स कॉउंसिल' ने बुधवार को थॉर्नबरी थियेटर, मेलबॉर्न में सम्मानित किया। इस अवसर पर विक्टोरिया की सांसद सुश्री ब्रॉनविन हाफपेनी ने एक स्मृति चिन्ह दे कर कुमार विश्वास को सम्मानित किया। सांसद ने अपने सम्बोधन में डा कुमार विश्वास को भारत की भ्रष्टाचार-विरोधी पार्टी का चेहरा बताते हुए उनका स्वागत हिंदी में किया - 'हमारे देश में आपका स्वागत है'.</p>

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा कुमार विश्वास को ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण एशियाई संस्था ‘साउथ एशियन पब्लिक अफेयर्स कॉउंसिल’ ने बुधवार को थॉर्नबरी थियेटर, मेलबॉर्न में सम्मानित किया। इस अवसर पर विक्टोरिया की सांसद सुश्री ब्रॉनविन हाफपेनी ने एक स्मृति चिन्ह दे कर कुमार विश्वास को सम्मानित किया। सांसद ने अपने सम्बोधन में डा कुमार विश्वास को भारत की भ्रष्टाचार-विरोधी पार्टी का चेहरा बताते हुए उनका स्वागत हिंदी में किया – ‘हमारे देश में आपका स्वागत है’.

इस अवसर पर डा कुमार विश्वास ने वर्तमान में दक्षिण एशियाई देशों के बीच स्वस्थ सम्बन्धों के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया की कुछ ताक़तें चाहती हैं कि हम सब लड़ते रहें। लेकिन यह हमें सोचना होगा कि हमारी प्राथमिकता विकास होनी चाहिए या युध्द। उन्होंने एक शेर के माध्यम से इस बात पर और ज़ोर डाला ‘यार हम दोनों को ही ये दुश्मनी भारी पड़ी/ रोटियों का ख़र्च तक बन्दूक पर होने लगा’.

इस मौके पर डा कुमार विश्वास और विक्टोरियन सांसद सुश्री ब्रॉनविन हाफपेनी के अलावा संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी के अन्य सदस्य, भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के प्रतिनिधि और मेलबॉर्न में रह रहे दक्षिण एशियाई समूह के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement