Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

दिल्ली में मैगी पर बैन, अमिताभ, माधुरी, प्रीति पर केस दर्ज करने का आदेश

मैगी को लेकर लगातार नई खबरें आ रही हैं। पूरे दिन चली बैठक और सफाई के बाद दिल्ली में भी मैगी पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद जिस तरह की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा मैं 2 साल पहले मैगी का विज्ञापन करना छोड़ चुका हूं और अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। वहीं मैगी के सुरक्षा मानकों से जुड़े विवाद के चलते नेस्ले इंडिया का शेयर में आज 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। दिल्ली सरकार के परीक्षण में मैगी नूडल्स का नमूना असुरक्षित पाया गया। राज्य सरकार ने अब नेस्ले इंडिया के खिलाफ मामला दायर करने का फैसला किया है। मुंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 10.10 प्रतिशत गिरकर 6,119.40 रुपये रह गया। जबकि एनएसई में यह 10.2 प्रतिशत गिरकर 6,109 रुपये रह गया।

<p>मैगी को लेकर लगातार नई खबरें आ रही हैं। पूरे दिन चली बैठक और सफाई के बाद दिल्ली में भी मैगी पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद जिस तरह की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा मैं 2 साल पहले मैगी का विज्ञापन करना छोड़ चुका हूं और अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। वहीं मैगी के सुरक्षा मानकों से जुड़े विवाद के चलते नेस्ले इंडिया का शेयर में आज 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। दिल्ली सरकार के परीक्षण में मैगी नूडल्स का नमूना असुरक्षित पाया गया। राज्य सरकार ने अब नेस्ले इंडिया के खिलाफ मामला दायर करने का फैसला किया है। मुंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 10.10 प्रतिशत गिरकर 6,119.40 रुपये रह गया। जबकि एनएसई में यह 10.2 प्रतिशत गिरकर 6,109 रुपये रह गया।</p>

मैगी को लेकर लगातार नई खबरें आ रही हैं। पूरे दिन चली बैठक और सफाई के बाद दिल्ली में भी मैगी पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद जिस तरह की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा मैं 2 साल पहले मैगी का विज्ञापन करना छोड़ चुका हूं और अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। वहीं मैगी के सुरक्षा मानकों से जुड़े विवाद के चलते नेस्ले इंडिया का शेयर में आज 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। दिल्ली सरकार के परीक्षण में मैगी नूडल्स का नमूना असुरक्षित पाया गया। राज्य सरकार ने अब नेस्ले इंडिया के खिलाफ मामला दायर करने का फैसला किया है। मुंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 10.10 प्रतिशत गिरकर 6,119.40 रुपये रह गया। जबकि एनएसई में यह 10.2 प्रतिशत गिरकर 6,109 रुपये रह गया।

मशहूर मैगी नूडल्स के सुरक्षा मानकों को लेकर कई राज्यों में मुश्किलों का सामना कर रहे नेस्ले इंडिया के लिए एक नई मुसीबत पैदा हो गई है। राज्य की एक एजेंसी द्वारा इनके मिल्क पाउडर के नमूने का प्रारंभिक परीक्षण करने पर इसमें कथित तौर पर जीवित लारवा (डिम्ब) पाया गया है।

ड्रग एड़मिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (खाद्य सुरक्षा शाखा) ने एक कैब चालक द्वारा खरीदे गए एनएएन प्रो3 मिल्क पाउडर का परीक्षण किया। विभाग के एक खाद्य विश्लेषक की शुरूआती रिपोर्ट में इस नमूने में जिंदा लारवा पाए जाने की बात कही गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि रिपोर्ट में इसे उपभोग के लिहाज से असुरक्षित भी बताया गया क्योंकि इसमें जीवित कीड़े मौजूद थे। रिपोर्ट में इसे मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। चालक ने परीक्षण के लिए यह नमूना देते हुए दावा किया था कि यह दूध पीने के बाद उसके बच्चों की त्वचा पर एलर्जी हो गई। अधिकारी ने कहा कि वे सरकारी खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला से एक समग्र रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच नेस्ले इंडिया के प्रतिनिधि संजय खजूरिया ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से मिलकर कंपनी का पक्ष रखते हुए एक ज्ञापन देकर उसपर विचार करने का अनुरोध किया है। हालांकि दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार नेस्ले ने कहा है कि मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, उन पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये, क्योंकि वह गुमराह करने वाली हैं। सूत्रों का कहना था कि कंपनी ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

फ्यूचर समूह ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों और स्वास्थ्य को लेकर उठे सवालों के बाद मैगी पर फिलहाल सभी स्टोरों पर रोक लगा दी गयी है। कंपनी ने कहा है कि आगे क्या कार्रवाई की जानी है, इसके लिए जांच कर रही संस्थाओं से और जानकारी मिलने के बाद फैसला किया जायेगा। मैगी को लेकर सबसे पहले मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सामने आया। राज्य के खाद्य एवं औषधि विभाग ने मैगी में सीसे की अधिक मात्रा पाये जाने के बाद इसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये। इसके बाद पूरे देश में मैगी को लेकर सवाल खड़े किये गये। दिल्ली सरकार भी राजधानी में मैगी की बिक्री पर रोक लगाने के संबंध में आज कोई फैसला ले सकती है।

बिहार की एक अदालत ने मैगी के विज्ञापनों में नजर आने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इन कलाकारों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामचंद्र प्रसाद ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने को तीनों कलाकारों और नेस्ले इंडिया के अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने और शिकायत की जांच का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि वह मैगी खाकर बीमार पड़ गया।

वकील सुधीर कुमार ओझा ने सोमवार को एक शिकायत दायर की थी जिसपर अदालत ने सुनवाई के बाद आदेश दिया। कलाकारों के अलावा याचिकाकर्ता ने नेस्ले इंडिया के प्रबंध निदेशक मोहन गुप्ता, संयुक्त निदेशक सबब आलम पर भी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में दावा किया गया कि उन्होंने 30 मई को लेनिन चौक की एक दुकान से मैगी खरीदी थी, जिसे खाने के बाद वह बीमार पड़ गए। तीनों कलाकारों के खिलाफ यूपी के बाराबंकी की एक अदालत में इसी तरह का मामला चल रहा है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement