बिहार में धू धू कर जल गई बस, 27 लोग मरे

Spread the love

बिहार के मोतिहारी जिले में हुई एक बस दुर्घटना में करीब 27 लोगों की जान चली गई. यह बस UP75AT/2312 मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी. उसी दौरान अचानक एक गड्ढे में पलट गई, जिसके बाद इसमें आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस बस में 32 लोग सवार थे. 

हादसे के घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है लेकिन उनकी स्थिति देखते हुए यह आशंका भी जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस बाबत कहना है कि इस दुर्घटना में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी.

घटना के बारे में बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि एक मोटरसाइकल को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गई. वहीं ​बेतिया उपमहानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 28 पर हुए इस हादसे में उक्त बस के एक पुल के नीचे गिरने के बाद उस के सभी पहिए एकदम ऊपर को हो गए. बस के पलटने से उसमें आग लग गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते कई लोगों की जान जा चुकी थी.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia