Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

मथुरा में दो लोकल न्यूज चैनलों की वर्चस्व की लड़ाई में जमकर फायरिंग, दो घायल

मथुरा में दो केबल कंपनियों के वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार शाम को शहर जंग का मैदान बन गया। कृष्णानगर चौकी क्षेत्र में भूतेश्वर तिराहे पर शुरू हुए इस बवाल में जमकर फायरिंग हुई। गोलियां चलते ही व्यस्त चौराहे पर भगदड़ मची और दुकानों के शटर गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मामला केबल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले नियो न्यूज और डेन महाराजा कंपनी के बीच का है। कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर के अंतर्गत भूतेश्वर तिराहे पर डेन महाराजा न्यूज चैनल का कार्यालय है। यहीं पर शुक्रवार शाम को बवाल हुआ।

<p>मथुरा में दो केबल कंपनियों के वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार शाम को शहर जंग का मैदान बन गया। कृष्णानगर चौकी क्षेत्र में भूतेश्वर तिराहे पर शुरू हुए इस बवाल में जमकर फायरिंग हुई। गोलियां चलते ही व्यस्त चौराहे पर भगदड़ मची और दुकानों के शटर गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मामला केबल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले नियो न्यूज और डेन महाराजा कंपनी के बीच का है। कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर के अंतर्गत भूतेश्वर तिराहे पर डेन महाराजा न्यूज चैनल का कार्यालय है। यहीं पर शुक्रवार शाम को बवाल हुआ।</p>

मथुरा में दो केबल कंपनियों के वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार शाम को शहर जंग का मैदान बन गया। कृष्णानगर चौकी क्षेत्र में भूतेश्वर तिराहे पर शुरू हुए इस बवाल में जमकर फायरिंग हुई। गोलियां चलते ही व्यस्त चौराहे पर भगदड़ मची और दुकानों के शटर गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मामला केबल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले नियो न्यूज और डेन महाराजा कंपनी के बीच का है। कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर के अंतर्गत भूतेश्वर तिराहे पर डेन महाराजा न्यूज चैनल का कार्यालय है। यहीं पर शुक्रवार शाम को बवाल हुआ।

आरोप है कि करीब पांच-छह दर्जन युवक पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे कार्यालय में हलचल मच गई। इसके बाद अचानक ही काफी संख्या में युवक यहां एकत्रित हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं और शहर के व्यस्त इलाके भूतेश्वर तिराहे पर भगदड़ मच गई। जिसे जहां जगह मिली, वह वहीं जाकर छिप गया। स्थानीय दुकानदारों ने भी घबराकर अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। बताया गया है कि मामले में दो युवक गोली लगने से घायल हुए। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर सीओ सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके से करीब एक दर्जन युवकों और कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही थी। एसएसपी, मथुरा डा. राकेश सिंह का कहना है कि पूरा मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों की तहरीर के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी। कोतवाली पर दोनों पक्ष के लोग मौजूद हैं। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement