Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

महंगे किराए के बाद दिल्ली मेट्रो की पार्किंग भी हुई महंगी

कुछ ही अरसा पहले बढ़ी दिल्ली मेट्रो की दरों ने आम लोगों की पॉकेट पर बोझ बढ़ा दिया था. अब यह बोझ और बढ़ने वाला है. इसकी वजह है, मेट्रो संचालक दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने वाहन पार्किंग शुल्क में 50 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. एक मई से ये नए पार्किंग चार्ज लागू होंगे. हालांकि इस बाबत डीएमआरसी का कहना है कि नगर निकायों का पार्किंग चार्ज मेट्रो से ज्यादा है और पिछले पांच सालों में पहली बार अब मेट्रो पार्किंग चार्ज में बढ़ोत्तरी की गई है.

क्या होगा नया पार्किंग शुल्क – 

बाइक –

एक मई से 15 रुपए  प्रति 6 घंटे. अभी है शुरू के 6 घंटो के लिए 10 रुपए.

एक मई से 25 रुपए  प्रति 12 घंटे. अभी है 12 घंटो के लिए 15 रुपए.

एक मई से 30 रुपए 12 घंटे से अधिक के लिए. अभी है शुरू के 20 रुपए

बाइक मासिक पास –

475 रुपए से बढ़कर 600 रुपए

नाइट चार्ज 20 रुपए से बढ़कर 30 रुपए रोज

कार पार्किंग –

एक मई से 30 रुपए प्रति 6 घंटे. अभी है शुरू के 6 घंटो के लिए 20 रुपए.

एक मई से 50 रुपए प्रति 12 घंटे. अभी है 12 घंटो के लिए 30 रुपए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक मई से 60 रुपए 12 घंटे से अधिक के लिए. अभी है 40 रुपए.

कार मासिक पार्किंग पास –

अभी 1000 रुपए वसूले जाते हैं, जो बढ़कर 1200 रुपए  होगा.

नाइट चार्ज 40 रुपए से बढ़कर 60 रुपए रोज होगा.

साइकिल पार्किंग चार्ज – 

एक मई से 5 रुपए प्रति 6 घंटे. अभी है शुरू के 6 घंटो के लिए 3 रुपए.

एक मई से 5 रुपए प्रति 12 घंटे. अभी है 12 घंटो के लिए 4 रुपए.

एक मई से 10 रुपए 12 घंटे से अधिक के लिए. अभी है 5 रुपए.

साइकिल मासिक पार्किंग पास –

45 रुपए से बढ़कर 70 रुपए होगा।

साइकिल के लिए नाइट चार्ज 5 रुपए से बढ़कर 10 रुपए हो जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो के पार्किंग चार्ज में वृद्धि का विरोध किया है. केजरीवाल ने अपने ट्विट में लिखा –
First fare hike and now parking charges hike. These steps will completely kill Delhi Metro n increase congestion n pollution on roads.

Advertisement. Scroll to continue reading.

You May Also Like

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement