Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यूपी दौरे पर जायेगा मुंबई के पत्रकारों का दल

मुंबई : मुंबई से पत्रकारों का एक दल बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निमंत्रण पर यूपी दौरे पर जायेगा। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने की।

कुलाबा स्थित ऐतिहासिक होटल ‘यॉट क्लब’ में सोमवार को मुंबईहिंदीभाषी पत्रकार संघ अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर त्रिवेदी और बृजमोहन पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी और मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप शुक्ला का सभी पत्रकारों ने मिलकर सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री नसीम खान, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह, अमरजित मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवक राजेंद्र सिंह, ज्योतिष शास्त्र पवन त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन सहित कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

<p>मुंबई : मुंबई से पत्रकारों का एक दल बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निमंत्रण पर यूपी दौरे पर जायेगा। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने की।</p> <p>कुलाबा स्थित ऐतिहासिक होटल ‘यॉट क्लब’ में सोमवार को मुंबईहिंदीभाषी पत्रकार संघ अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर त्रिवेदी और बृजमोहन पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी और मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप शुक्ला का सभी पत्रकारों ने मिलकर सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री नसीम खान, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह, अमरजित मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवक राजेंद्र सिंह, ज्योतिष शास्त्र पवन त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन सहित कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।</p>

मुंबई : मुंबई से पत्रकारों का एक दल बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निमंत्रण पर यूपी दौरे पर जायेगा। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने की।

कुलाबा स्थित ऐतिहासिक होटल ‘यॉट क्लब’ में सोमवार को मुंबईहिंदीभाषी पत्रकार संघ अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर त्रिवेदी और बृजमोहन पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी और मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप शुक्ला का सभी पत्रकारों ने मिलकर सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री नसीम खान, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह, अमरजित मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवक राजेंद्र सिंह, ज्योतिष शास्त्र पवन त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन सहित कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने अपने सत्कार समारोह के दौरान कहा कि अब तक देश के करीब12 राजधानियों में पत्रकारों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से उनका सम्मान हो चुका है। मगर जितनी संख्या में और जिस तरह का सम्मान मुंबई के पत्रकारों ने उन्हें दिया है। उससे वे बहुत ही भावुक हैं और खुद को भाग्यशाली समझते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुंबई में हिंदी पत्रकार संघ का गठन किया गया है। उसी तरह यहां हिंदी पत्रकार भवन का भी निर्माण किये जाने की जरूरत है। तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी व्यक्तिगत स्तर पर बात हुई है और जल्द ही मुंबई से कई चरणों में पत्रकारों के दल को यूपी में वहां के विकास कार्यों को जानकारी देने के लिए लखनऊ स्टेट गेस्ट के रूप में आमंत्रित किये जाने की योजना है। हिंदी पत्रकार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि संघ के रजिस्ट्रेशन का कार्य अंतिम चरण पर है। लगभग 15 दिन के भीतर संघ का रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी पत्रकारों के सहयोग से मुंबई में हिंदी पत्रकार भवन के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित कृपाशंकर सिंह, नसीम खान,जयप्रकाश सिंह और अमरजित मिश्र ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि वे सभी लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर हिंदी पत्रकार भवन के निर्माण में सहयोग देंगे।

यूपी में बनेगी फिल्मसिटी : रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी और संदीप शुक्ला के सम्मान समारोह में विशेषतौर पर अपनी शूटिंग छोड़कर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उ.प्र. सरकार ने उनके निवेदन पर यूपी में करीब 350 एकड़ में फिल्मसिटी के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकार किया है। रवि किशन ने कहा कि एक बार इस फिल्मसिटी का निर्माण पूरा हो जाने पर वहां के बेरोजगार युवकों को बड़ी संख्या में रोजागर तो मिलेगा ही साथ ही यूपी के ऐतिहासिक व मशहूर लोकेशन पर शूटिंग करने का सिलसिला भी शुरू होगा। उन्होंने बताया कि यूपी में बन रही फिल्मसिटी से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीय को सबसे अधिक लाभ होगा।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार तिवारी और शुक्ला के सम्मान समारोह में मुंबई के हिंदीभाषी लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रूप से ओमप्रकाश तिवारी, अभिमन्यु शितोले, सुनील महरोत्रा, श्रीनारायण तिवारी, विजय सिंह कौशिक, आनंद मिश्रा, सुनिल सिंह, अखिलेश तिवारी, ब्रृजेश कुमार, सुरेंद्र मिश्रा, राजकुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह,विजय कुमार यादव, विरेंद्र मिश्र, जय सिंह, अशोक शुक्ला और विनोद यादव सहित कई युवा पत्रकार शामिल थे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement