Connect with us

Hi, what are you looking for?

main

दिव्यांग डांसर की हालत गंभीर

कुल 40 दिनों में 1500 किलोमीटर का सफर तय करने और गिनीज बुक में नाम कमाने की जिद दिव्यांग डांसर विनोद ठाकुर पर महंगी पड़ती नजर आ रही है. विनोद इन दिनों काफी तकलीफों से गुजर रहे हैं और उन्हें मुंबई मलाड इलाके स्थित रक्षा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.उन्हें डिहाइड्रेशन, लो ब्लड प्रेशर, अनियमित दिल की धड़कन जैसी कई तकलीफें हो गई हैं. ठाकुर एक डांसर और स्टंट मास्टर होने के साथ साथ व्हीलचेयर क्रिकेटर भी हैं. वे नच बलिए सीजन 6 में रनर अप रह चुके हैं. साथ ही, इंडियाज गॉट टैलेंट 2 में भी नजर आ चुके हैं.

ठाकुर निवेदा पुट नाम फाउंडेशन के साथ मिलकर वीलचेयर के माध्यम के सबसे लंबर सफर तय कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने इंडिया गेट से गेटवे ऑफ़ इंडिया की यात्रा करना तय किया. यात्रा के लिए वह 18 मार्च को दिल्ली से रवाना हुए थे. उन्हें इस यात्रा को 40 दिनों में इसे खत्म करना था, यानी कि 30 अप्रैल को यह रेस खत्म होने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही ठाकुर बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें कार्डियक अरेस्ट से भी गुजरना पड़ा. उन्हें अभी तक रक्षा हॉस्पिटल के आईसीयू में ही रखा गया है.

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement