Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

एनडीएमसी ने राष्‍ट्रपति भवन को भेजे 90 नोटिस, गृह मंत्रालय से एम्‍स तक के कटे चालान

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में डेंगू के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर कूलरों में मच्‍छर पनपने पर नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने राष्‍ट्रपति भवन और गृह मंत्रालय तक को नोटिस जारी किए और चालान काटे हैं। इसके अलावा एमडीएमसी ने दिल्ली के एम्‍स, आरएमएल और सफदरजंग जैसे बड़े अस्‍पतालों में भी डेंगू मच्छरों के पनपने का जांच अभियान चलाया और कार्रवाई की।

<p><strong>नई दिल्‍ली:</strong> दिल्‍ली में डेंगू के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर कूलरों में मच्‍छर पनपने पर नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने राष्‍ट्रपति भवन और गृह मंत्रालय तक को नोटिस जारी किए और चालान काटे हैं। इसके अलावा एमडीएमसी ने दिल्ली के एम्‍स, आरएमएल और सफदरजंग जैसे बड़े अस्‍पतालों में भी डेंगू मच्छरों के पनपने का जांच अभियान चलाया और कार्रवाई की।</p>

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में डेंगू के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर कूलरों में मच्‍छर पनपने पर नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने राष्‍ट्रपति भवन और गृह मंत्रालय तक को नोटिस जारी किए और चालान काटे हैं। इसके अलावा एमडीएमसी ने दिल्ली के एम्‍स, आरएमएल और सफदरजंग जैसे बड़े अस्‍पतालों में भी डेंगू मच्छरों के पनपने का जांच अभियान चलाया और कार्रवाई की।

       जानकारी के मुताबिक, एनडीएमसी ने अब तक अपने अधिकृत क्षेत्र में 193 सरकारी इमारतों का चालान किये हैं, जबकि 3365 को नोटिस भी जारी किए हैं। एनडीएमसी ने कूलरों में मच्‍छर पनपने पर राष्ट्रपति भवन को साल भर में 90 नोटिस जारी किए। इसके अलावा एम्स को 22 नोटिस और 9 चालान किए गए। वहीं, सफ़दरजंग अस्‍पताल को 12 नोटिस भेजे गए और 6 चालान किए गए। गृह मंत्रालय का भी एक चालान किया गया। इसके साथ ही राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल को भी 14 नोटिस और 4 चालान किए गए हैं। लेडी हार्डिंग अस्‍पताल को भी 8 नोटिस जारी हुए और एक चालान किया गया।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement