Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

निर्भीक पत्रकारिता को मिला सम्मान, यूपी पुलिस अफसर की अमानवीय छवि को किया था उजागर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने भास्कर डॉट कॉम में कार्यरत छायाकार आशुतोष त्रिपाठी व हिन्दुस्तान टाइम्स के छायाकार दीपक गुप्ता को उनकी निर्भीक पत्रकारिता के लिए एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में सम्मानित किया। इन दोनों ने बीते शनिवार को राजधानी लखनऊ में अपनी फोटो के जरिये पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर किया था। इन्हीं की फोटो के चलते बुजुर्ग कृष्ण कुमार को न्याय मिला और दोषी पुलिस अफसर पर कार्रवाई हुई। कार्यक्रम का संचालन मान्यता समिति के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया।

<p><strong><img src="images/0abc/Capture142.jpg" alt="" /></strong></p> <p><strong>लखनऊ:</strong> उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने भास्कर डॉट कॉम में कार्यरत छायाकार आशुतोष त्रिपाठी व हिन्दुस्तान टाइम्स के छायाकार दीपक गुप्ता को उनकी निर्भीक पत्रकारिता के लिए एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में सम्मानित किया। इन दोनों ने बीते शनिवार को राजधानी लखनऊ में अपनी फोटो के जरिये पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर किया था। इन्हीं की फोटो के चलते बुजुर्ग कृष्ण कुमार को न्याय मिला और दोषी पुलिस अफसर पर कार्रवाई हुई। कार्यक्रम का संचालन मान्यता समिति के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया।</p>

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने भास्कर डॉट कॉम में कार्यरत छायाकार आशुतोष त्रिपाठी व हिन्दुस्तान टाइम्स के छायाकार दीपक गुप्ता को उनकी निर्भीक पत्रकारिता के लिए एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में सम्मानित किया। इन दोनों ने बीते शनिवार को राजधानी लखनऊ में अपनी फोटो के जरिये पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर किया था। इन्हीं की फोटो के चलते बुजुर्ग कृष्ण कुमार को न्याय मिला और दोषी पुलिस अफसर पर कार्रवाई हुई। कार्यक्रम का संचालन मान्यता समिति के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया।

         गौरतलब है कि लखनऊ के जीपीओं के पास टाइपिस्ट कृष्ण कुमार नामक 80 वर्षीय बुजुर्ग को, प्रदीप यादव नामक दरोगा ने मात्र 50 रुपये हफ्ता न देने पर उनकी न सिर्फ लात-घुसों से पिटाई की थी। बल्कि उनकी कमाई के एकमात्र जरिए टाइपराइटर को भी तोड़ दिया था। जिसके बाद यूपी पुलिस की इस शर्मनाक घटना को भास्कर डॉट कॉम में कार्यरत छायाकार आशुतोष त्रिपाठी व हिन्दुस्तान टाइम्स के छायाकार दीपक गुप्ता अपने कैमरे में कैद करके प्रशासन के सामने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बुजुर्ग कृष्ण कुमार को नया टाइपराइटर देने के साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की गयी। पत्रकारिता के सही अर्थ को चिरितार्थ करने वाले इस कार्य के उपलक्ष्य में संवाददाता समिति द्वारा दोनों छायाकारों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह पर समिति के अध्यक्ष प्रांशु मिश्र ने कहा कि आशुतोष के चित्रों ने न केवल लखनऊ बल्कि पूरे प्रदेश के मीडिया जगत को गौरवान्वित किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को समिति आगे भी सम्मानित करती रहेगी। समिति के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि आशुतोष व दीपक के प्रयासों ने यह साबित कर दिया कि कई बार एक फोटो हजार शब्दों से भी ज्यादा प्रभावशाली होती है। इस अवसर पर कई वरिष्ठ साथियों ने दोनों छायाकारों की हौसला अफजाई की। इनमें वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, शरद प्रधान, सुरेश बहादुर सिंह, प्रेस काउंसिल की सदस्य सुमन गुप्ता, मनमोहन, आनन्द सिन्हा, आनन्द राय, मनीष श्रीवास्तव, मनोज भद्रा, अतुल चन्द्रा, निजाम अली आदि शामिल थे। संवाददाता समिति ने  दोनों छायाकारों को पुष्प व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान ही यह घोषणा भी की गई कि समिति बहुत जल्द प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को पत्र लिखकर दोनों छायाकारों को सम्मानित करने का अनुरोध करेगी। इस कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष अशोक मिश्र, सदस्य काजिम रजा, आशीष श्रीवास्तव, अभिषेक रंजन भी मौजूद रहे। साथ ही मीडिया सेंटर में हुए सम्मान समारोह में काफी संख्या में पत्रकारों व छायाकारों ने शिरकत की।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement