एक अरब को पार कर गई मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या

Spread the love

देश भर में मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.035 अरब हो चुकी है. साथ ही मोबाइल सबस्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 2.18 करोड़ हो गई है. यह आंकडा सीओएआई ने जारी किया. सीओएआई  दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष उद्योग संघ है.

संघ के मुताबिक़, ग्राहकों की तादाद के मामले में भारती एयरटेल टॉप पर है, उसके  30.49 करोड़ ग्राहक हैं. दूसरे नंबर पर वोडाफोन है. वोडाफोन के कुल 22.26 करोड़ ग्राहक हैं. तो वहीं सबसे ज्यादा नए ग्राहक जोड़ने में मार्च में आइडिया सेलुलर सबसे आगे रही और कंपनी ने कुल 91.4 लाख नए ग्राहक जोड़े, उनके ग्राहकों की कुल संख्या 21.12 करोड़ है. भारती एयरटेल ने मार्च में 84,02,064 नए ग्राहक और वोडाफोन ने मार्च में 56,37,695 ग्राहक जोड़े.

ग्राहकों की संख्या के मामले में पूर्वी उत्तर प्रदेश शीर्ष पर हैं जहां कि 8.94 करोड़ ग्राहक हैं जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां  8.36 करोड़ ग्राहक हैं.

 

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia