Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

पप्पू यादव ने उड़ते जहाज में की गुंडई, एयर होस्‍टेस को चप्पल से पीटने की धमकी दी

नई दिल्‍ली: आरजेडी के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस के साथ बदसलूकी. एयर होस्टेस ने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा। घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था। एयर होस्‍टेस ने पप्पू यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो पप्पू यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे दुर्व्‍यवहार भी किया। उन्होंने चप्पल निकाल कर मारने की बात भी कही। एयर होस्टेस ने लिखित शिकायत की है। इस शिकायत पर विमान के कैप्टन के भी हस्ताक्षर हैं। उधर, पप्पू यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इनकार किया। पप्पू यादव ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हुआ।’ जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

<p>नई दिल्‍ली: आरजेडी के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस के साथ बदसलूकी. एयर होस्टेस ने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा। घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था। एयर होस्‍टेस ने पप्पू यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो पप्पू यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे दुर्व्‍यवहार भी किया। उन्होंने चप्पल निकाल कर मारने की बात भी कही। एयर होस्टेस ने लिखित शिकायत की है। इस शिकायत पर विमान के कैप्टन के भी हस्ताक्षर हैं। उधर, पप्पू यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इनकार किया। पप्पू यादव ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हुआ।’ जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।</p>

नई दिल्‍ली: आरजेडी के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस के साथ बदसलूकी. एयर होस्टेस ने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा। घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था। एयर होस्‍टेस ने पप्पू यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो पप्पू यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे दुर्व्‍यवहार भी किया। उन्होंने चप्पल निकाल कर मारने की बात भी कही। एयर होस्टेस ने लिखित शिकायत की है। इस शिकायत पर विमान के कैप्टन के भी हस्ताक्षर हैं। उधर, पप्पू यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इनकार किया। पप्पू यादव ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हुआ।’ जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

मधेपुरा से राजद से निष्कासित सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू ने मंगलवार को जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स से अभद्रता की। आरोप है कि सांसद प्लेन में गंदगी फैला रहे थे। क्रू मेंबर्स के टोकने पर आपा खो बैठे और गुंडई करने लगे। हंगामा बढ़ने के बाद जब प्लेन के अन्य स्टाफ ने सख्ती दिखाई तो पप्पू यादव नरम पड़ गए। दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट से पप्पू यादव जेट एयरवेज की फ्लाइट में सफर कर रहे थे। आरोप है कि पप्पू यादव पटना से दिल्ली के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट में बैठने के बाद खाने के पैकेट्स गलत जगह फेंकने लगे। प्लेन में गंदगी फैलाते देख क्रू मेंबर्स ने पैकेट्स प्लेट में ही रखने की गुजारिश की। इस पर पप्पू यादव आपा खो बैठे और चप्पल से मारने की बात कहकर अभद्रता करते हुए नाश्ते की पूरी प्लेट गैलरी में फेंक दी। प्लेन स्टाफ ने उनकी हरकत पर एतराज जताया तो पप्पू शांत हो गए। उधर दैनिक जागरण से बातचीत में पप्पू यादव ने ऐसी घटना से इंकार किया। उन्होंने कहा पटना से दिल्ली प्लेन से आया था, लेकिन इस तरह की घटना नहीं हुई थी। जेट एयरवेज ने एक यात्री के इस तरह के व्यवहार की बात कही, लेकिन उसकी पहचान जाहिर करने से इन्कार कर दिया। जहाज के कैप्टन ने एयर होस्टेस की लिखित शिकायत पर True and Authentic लिखते हुए अपनी तरफ से जो टिप्पणी की है, वह इस प्रकार है- “This is shameful and if a VIP manhandles our crew and gets away free of any charge.”

एयर होस्टेस ने जो शिकायत की है, उसके कुछ अंश इस प्रकार है….

”Yadav, a ‘VVIP’ MP, was the last to enter the plane. The parliamentarian and his assistant refused to put his seat in upright position and switch his cell phone despite being told repeatedly. While having lunch on the flight, 1A (Pappu’s seat number) dropped the dessert on his bag kept near his feet and asked the crew to clean it. (He) told the crew MPs don’t do this work. 1A took off his chappal and showed it (to) the crew. Told the crew he would hit them with it if the crew told him anything.”

“For landing, 1A refused to upright his seat and unfastened his seat belt… After opening doors, 1A manhandled me and pushed me aside with force to get out of the aircraft…. I went to the cockpit to inform the captain. I was in tears and physically hurt.”

“The captain immediately came out of the cockpit and instructed passengers to return to their seats as Mr Rajesh Ranjan was shouting on top of his voice — ‘I’m an MP and you can’t do anything to me’.”

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement