Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

कानपुर में पत्रकार के साथ हुई थाने में अभद्रता, पत्रकारों के विरोध के बाद मांगी माफ़ी

कानपुर: देश में पुलिस प्रशासन न्याय व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए है। लेकिन पुलिस ही अभद्रता पर उतर आए तो उसकी सुनवाई कैसे हो ? ताज़ा मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाने का है जहाँ न्यूज़ न्यूज़ कवरेज करने गए एक पत्रकार नीरज शर्मा से थाने में पहरेदारी कर रहे आरक्षी संजय कुमार यादव ने अभद्रता की और अपशब्दों का प्रयोग किया। जब पत्रकार द्वारा अपना परिचय दिया गया तब भी वर्दी की अकड़ दिखाते हुए उक्त पुलिसकर्मी ने अपना नाम संजय यादव बताते हुए जो बन सके कर लेना की धमकी दी। पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के बारे में सूचना स्थानिय पत्रकारों को हुई तो भारी संख्या में पत्रकार थाने में पहुँच कर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद आलाधिकारियों की सूचना पर थानाध्यक्ष थाने में पहुंचे, तब भी उपरोक्त सिपाही संजय यादव ने अपने व्यवहार पर कोई क्षोभ न जताते हुए थानाध्यक्ष से भी अभद्रता की।  थानाध्यक्ष ने तहरीर लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके साथ ही थाने में मौजूद सभी सिपाहियों ने अपने साथी सिपाही की गलती को मानते हुए माफ़ी उपरोक्त सिपाही से माफ़ी मंगवाई, तब कहीं जाकर पत्रकारों का गुस्सा शांत हुआ।

<p><strong><img src="images/0abc/IMG-20150914-WA0046.jpg" alt="" /></strong></p> <p><strong>कानपुर:</strong> देश में पुलिस प्रशासन न्याय व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए है। लेकिन पुलिस ही अभद्रता पर उतर आए तो उसकी सुनवाई कैसे हो ? ताज़ा मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाने का है जहाँ न्यूज़ न्यूज़ कवरेज करने गए एक पत्रकार नीरज शर्मा से थाने में पहरेदारी कर रहे आरक्षी संजय कुमार यादव ने अभद्रता की और अपशब्दों का प्रयोग किया। जब पत्रकार द्वारा अपना परिचय दिया गया तब भी वर्दी की अकड़ दिखाते हुए उक्त पुलिसकर्मी ने अपना नाम संजय यादव बताते हुए जो बन सके कर लेना की धमकी दी। पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के बारे में सूचना स्थानिय पत्रकारों को हुई तो भारी संख्या में पत्रकार थाने में पहुँच कर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद आलाधिकारियों की सूचना पर थानाध्यक्ष थाने में पहुंचे, तब भी उपरोक्त सिपाही संजय यादव ने अपने व्यवहार पर कोई क्षोभ न जताते हुए थानाध्यक्ष से भी अभद्रता की।  थानाध्यक्ष ने तहरीर लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके साथ ही थाने में मौजूद सभी सिपाहियों ने अपने साथी सिपाही की गलती को मानते हुए माफ़ी उपरोक्त सिपाही से माफ़ी मंगवाई, तब कहीं जाकर पत्रकारों का गुस्सा शांत हुआ।</p>

कानपुर: देश में पुलिस प्रशासन न्याय व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए है। लेकिन पुलिस ही अभद्रता पर उतर आए तो उसकी सुनवाई कैसे हो ? ताज़ा मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाने का है जहाँ न्यूज़ न्यूज़ कवरेज करने गए एक पत्रकार नीरज शर्मा से थाने में पहरेदारी कर रहे आरक्षी संजय कुमार यादव ने अभद्रता की और अपशब्दों का प्रयोग किया। जब पत्रकार द्वारा अपना परिचय दिया गया तब भी वर्दी की अकड़ दिखाते हुए उक्त पुलिसकर्मी ने अपना नाम संजय यादव बताते हुए जो बन सके कर लेना की धमकी दी। पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के बारे में सूचना स्थानिय पत्रकारों को हुई तो भारी संख्या में पत्रकार थाने में पहुँच कर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद आलाधिकारियों की सूचना पर थानाध्यक्ष थाने में पहुंचे, तब भी उपरोक्त सिपाही संजय यादव ने अपने व्यवहार पर कोई क्षोभ न जताते हुए थानाध्यक्ष से भी अभद्रता की।  थानाध्यक्ष ने तहरीर लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके साथ ही थाने में मौजूद सभी सिपाहियों ने अपने साथी सिपाही की गलती को मानते हुए माफ़ी उपरोक्त सिपाही से माफ़ी मंगवाई, तब कहीं जाकर पत्रकारों का गुस्सा शांत हुआ।

      इस घटना से अब सवाल यह उठता है कि आखिर उत्तर प्रदेश में ही पत्रकारों का इतना शोषण क्यों हो रहा है? जब पुलिस का एक सिपाही ही अपने को यादव बताते हुए पत्रकार से अभद्रता की हिम्मत करता है तो बाहर अपराधियों की हिम्मत तो बढ़ेगी ही। उत्तर प्रदेश के मुखिया लाख कहते रहें कि पत्रकारों से अच्छे सम्बन्ध बनाये लेकिन कोई अधिकारी सुने तब न। आने वाले समय में तो लगता है कि पत्रकारों को न्यूज़ कवरेज पर जाते समय अपने बचाव के लिए अपने प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ही रखने होंगे क्योकि उत्तर प्रदेश पुलिस से न्याय कि उम्मीद तो छोड़ो उल्टा अभद्रता का शिकार होना पड़ सकता है। पत्रकारों के धरने में मुख्य रूप से पीड़ित पत्रकार नीरज शर्मा एस.आर.न्यूज़ से बलवन्त सिंह, जनसामना से श्याम सिंह पंवार, सुदर्शन न्यूज़ से अर्पित श्रीवास्तव, दाता सन्देश से अंजनी बाजपेई, कंटिन्यू 24 घंटे से श्रवण गुप्ता, मेरा सच से इब्ने हसन जैदी,  मुकेश कुमार आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement