Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

शीना साली नहीं, सौतेली बेटी है… यह बात 13 साल तक समझ नहीं सके स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी?

Ashwini Sharma : मामला हारर (ऑनर) किलिंग का है… लेकिन एक बात ये समझ से परे है की स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी तेरह साल तक समझ नहीं सके की शीना साली नहीं सौतेली बेटी है… एक अदना इंसान भी अपने नजदीकी रिश्तेदारों को भलीभाँति पहचान लेता है लेकिन एक बड़े मीडिया कंपनी का कर्ताधर्ता अपनों को नहीं पहचान पाता है… वैसे अभी बड़ा खुलासा बाकी है. छोटे मोहरे चेहरे नकाब में दिख रहे हैं. अभी बड़े का फंसना बाकी है…

<p>Ashwini Sharma : मामला हारर (ऑनर) किलिंग का है... लेकिन एक बात ये समझ से परे है की स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी तेरह साल तक समझ नहीं सके की शीना साली नहीं सौतेली बेटी है... एक अदना इंसान भी अपने नजदीकी रिश्तेदारों को भलीभाँति पहचान लेता है लेकिन एक बड़े मीडिया कंपनी का कर्ताधर्ता अपनों को नहीं पहचान पाता है... वैसे अभी बड़ा खुलासा बाकी है. छोटे मोहरे चेहरे नकाब में दिख रहे हैं. अभी बड़े का फंसना बाकी है...</p>

Ashwini Sharma : मामला हारर (ऑनर) किलिंग का है… लेकिन एक बात ये समझ से परे है की स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी तेरह साल तक समझ नहीं सके की शीना साली नहीं सौतेली बेटी है… एक अदना इंसान भी अपने नजदीकी रिश्तेदारों को भलीभाँति पहचान लेता है लेकिन एक बड़े मीडिया कंपनी का कर्ताधर्ता अपनों को नहीं पहचान पाता है… वैसे अभी बड़ा खुलासा बाकी है. छोटे मोहरे चेहरे नकाब में दिख रहे हैं. अभी बड़े का फंसना बाकी है…

नाम, शोहरत, और पैसे का हवस इंसान को जानवर बना देता है… रिश्तों की अहमियत भी मर जाती है… संवेदनहीन इंसान पाप करते हुए भूल जाता है जो वो बो रहा है उसे ही काटना होगा… झूठी शान की खातिर वारदात का हिस्सा बनता है और फिर खुद भी शिकार बन जाता है… काश हर क्रिमिनल ये समझ सके… मुंबई पुलिस केस सुलझाने के करीब है… राकेश मारिया के लिए ये बड़ा मामला नहीं है… बहुत फर्क है मुंबई और बाकी जगहों की पुलिस में… माया नगरी की पुलिस में वाकई दम है…

टीवी जर्नलिस्ट अश्विनी शर्मा के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement