Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

फोन टैपिंग विधेयक पास न हो सका अमेरिकी सीनेट में

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में फोन टैपिंग रोकने संबंधी विधेयक पारित नहीं हो सका. सीनेट में इसके पक्ष में केवल 57 वोट पड़े, जबकि इसके लिए 60 मतों की आवश्यकता थी. यह विधेयक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) को आम लोगों के फोन टैप करने से रोकता है.इस विधेयक का पारित न हो पाना ओबामा प्रशासन के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आम लोगों के फोन टैप करने को उनकी स्वतंत्रता के अधिकार का हनन बताकर इसका विरोध करते रहे हैं.
यूएसए फ्रीडम एक्ट नामक इस विधेयक में एनएसए को आम लोगों का फोन टैप करने से रोकने का प्रावधान है. हालांकि यह विधेयक सुरक्षा एजेंसी को टेलीफोन कंपनियों द्वारा संकलित कॉल रिकॉर्ड खंगालने का अधिकार देता है. सीनेट से इसे पारित कराने के लिए 60 वोटों की आवश्यकता थी, लेकिन इसके पक्ष में केवल 57 वोट पड़े और तीन वोट कम रह जाने के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका.

<p><br />वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में फोन टैपिंग रोकने संबंधी विधेयक पारित नहीं हो सका. सीनेट में इसके पक्ष में केवल 57 वोट पड़े, जबकि इसके लिए 60 मतों की आवश्यकता थी. यह विधेयक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) को आम लोगों के फोन टैप करने से रोकता है.इस विधेयक का पारित न हो पाना ओबामा प्रशासन के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आम लोगों के फोन टैप करने को उनकी स्वतंत्रता के अधिकार का हनन बताकर इसका विरोध करते रहे हैं.<br />यूएसए फ्रीडम एक्ट नामक इस विधेयक में एनएसए को आम लोगों का फोन टैप करने से रोकने का प्रावधान है. हालांकि यह विधेयक सुरक्षा एजेंसी को टेलीफोन कंपनियों द्वारा संकलित कॉल रिकॉर्ड खंगालने का अधिकार देता है. सीनेट से इसे पारित कराने के लिए 60 वोटों की आवश्यकता थी, लेकिन इसके पक्ष में केवल 57 वोट पड़े और तीन वोट कम रह जाने के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका.</p>

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में फोन टैपिंग रोकने संबंधी विधेयक पारित नहीं हो सका. सीनेट में इसके पक्ष में केवल 57 वोट पड़े, जबकि इसके लिए 60 मतों की आवश्यकता थी. यह विधेयक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) को आम लोगों के फोन टैप करने से रोकता है.इस विधेयक का पारित न हो पाना ओबामा प्रशासन के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आम लोगों के फोन टैप करने को उनकी स्वतंत्रता के अधिकार का हनन बताकर इसका विरोध करते रहे हैं.
यूएसए फ्रीडम एक्ट नामक इस विधेयक में एनएसए को आम लोगों का फोन टैप करने से रोकने का प्रावधान है. हालांकि यह विधेयक सुरक्षा एजेंसी को टेलीफोन कंपनियों द्वारा संकलित कॉल रिकॉर्ड खंगालने का अधिकार देता है. सीनेट से इसे पारित कराने के लिए 60 वोटों की आवश्यकता थी, लेकिन इसके पक्ष में केवल 57 वोट पड़े और तीन वोट कम रह जाने के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका.

 

ओबामा समर्थित यह विधेयक हालांकि प्रतिनिधि सभा से इस महीने के प्रारंभ में ही पारित हो गया था. प्रतिनिधि सभा में इसके पक्ष में 338 वोट पड़े थे, जबकि विरोध में केवल 88 वोट पड़े थे.इस बीच, सीनेट ने पैट्रियट एक्ट की वैधता की अवधि बढ़ाने से संबंधित विधेयक को भी नामंजूर कर दिया, जो एनएसए को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर लोगों की जासूसी करने और उनके फोन टैप करने का अधिकार देता है. इसकी अवधि पहली जून को समाप्त हो रही है.ऐसे में प्रशासन के लिए अजीब संकट की स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें न तो पुराने कानून को विस्तार देने वाला विधेयक पारित हो पाया और न ही उसकी जगह पर नए विधेयक को मंजूरी मिल पाई.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement