Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

प्रेस क्लब में मोर नाचा, किसी ने नहीं देखा…

Abhishek Srivastava : कुछ माह पहले एक केस के सिलसिले में पत्रकारों के कानूनी अधिकार पर अधिवक्‍ता कोलिन गोंजाल्विस के एनजीओ एचआरएलएन में बैठक हुई। बैठक में मीडिया और पत्रकारों की आज़ादी व कानून पर एक राष्‍ट्रीय सेमिनार की परिकल्‍पना बनी। एक संगठन बनाने का आइडिया आया। दो दिन का वह प्रस्‍तावित राष्‍ट्रीय सेमिनार कल ही खत्‍म हुआ। रायसीना के जंगल में मोर नाच लिया। किसी ने नहीं देखा। जिन्‍होंने देखा, उनमें इक्‍का-दुक्‍का को छोड़ कोई किसी को नहीं जानता।

<p>Abhishek Srivastava : कुछ माह पहले एक केस के सिलसिले में पत्रकारों के कानूनी अधिकार पर अधिवक्‍ता कोलिन गोंजाल्विस के एनजीओ एचआरएलएन में बैठक हुई। बैठक में मीडिया और पत्रकारों की आज़ादी व कानून पर एक राष्‍ट्रीय सेमिनार की परिकल्‍पना बनी। एक संगठन बनाने का आइडिया आया। दो दिन का वह प्रस्‍तावित राष्‍ट्रीय सेमिनार कल ही खत्‍म हुआ। रायसीना के जंगल में मोर नाच लिया। किसी ने नहीं देखा। जिन्‍होंने देखा, उनमें इक्‍का-दुक्‍का को छोड़ कोई किसी को नहीं जानता।</p>

Abhishek Srivastava : कुछ माह पहले एक केस के सिलसिले में पत्रकारों के कानूनी अधिकार पर अधिवक्‍ता कोलिन गोंजाल्विस के एनजीओ एचआरएलएन में बैठक हुई। बैठक में मीडिया और पत्रकारों की आज़ादी व कानून पर एक राष्‍ट्रीय सेमिनार की परिकल्‍पना बनी। एक संगठन बनाने का आइडिया आया। दो दिन का वह प्रस्‍तावित राष्‍ट्रीय सेमिनार कल ही खत्‍म हुआ। रायसीना के जंगल में मोर नाच लिया। किसी ने नहीं देखा। जिन्‍होंने देखा, उनमें इक्‍का-दुक्‍का को छोड़ कोई किसी को नहीं जानता।

प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया, महिला प्रेस क्‍लब, डीयूजे, मुंबई प्रेस क्‍लब, एचआरएलएन और आइएफडब्‍लूजे ने मिलकर प्रेस क्‍लब में मीडिया की आज़ादी और पत्रकारों के कानूनी अधिकार पर दो दिन का जो राष्‍ट्रीय परामर्श आयोजित करवाया, उसकी औपचारिक या अनौपचारिक कोई भी सूचना पत्रकार बिरादरी को नहीं दी गई। वक्‍ताओं में पुराने यूनियनबाज़ के. विक्रम राव, अख़बार मालिक अपूर्व जोशी, कार्टूनबाज़ असीम त्रिवेदी, एकाध सेलिब्रिटी वाम महिलाएं, उत्‍तराखण्‍ड परिवर्तन दल के पी.सी. तिवारी जैसे पत्रकारिता के लिहाज से अप्रासंगिक नाम शामिल थे। हिंदी या भाषायी पत्रकारों की नुमाइंदगी शून्‍य के करीब थी। कहते हैं आयोजन सफल रहा और संगठन भी बन गया।

एक और किस्‍सा। मुझसे चुनावी मौसम में उग आए नए चैनलों के घपले पर एक लेख लिखने को कहा गया। मैंने लिखकर दे दिया। हाथ में अंक आया तो देखा कि वह तो पत्रकारिता विशेषांक था-”प्रेस का पंचनामा”। विशेषांक की बात मुझे नहीं बताई गई थी। मुझे यदि पता होता कि पत्रकारीय नैतिकता पर सामूहिक उपदेश देने के लिए ‘तहलका’ प्रेस का पंचनामा करने जा रहा है, तो सबसे पहले मैं उसका पंचनामा करता कि वहां कर्मचारियों को कुछ महीने से वेतन क्‍यों नहीं दिया जा रहा। तरुण तेजपाल के पंक में डूबी पत्रिका आखिर किस नैतिक ज़मीन पर खड़े होकर ऐसा अंक निकाल सकती है? आश्‍चर्य, कि जिन्‍होंने भी इसमें प्रिंट पत्रकारिता पर लेख लिखे हैं, उन्‍होंने तहलका पर एक भी टिप्‍पणी नहीं की है। क्‍या उन्‍हें भी विशेषांक की सूचना देने के बजाय एक स्‍टैंड अलोन लेख की मांग की गई थी या फिर वे लेखक यह जानते हुए भी चतुराई बरत गए?

मुझे लगता है कि हमारे जैसे लोग वामपंथी कारसेवक बनकर रह गए हैं। हम लिखेंगे, नारा लगाएंगे, धरने में जाएंगे, लेकिन राष्‍ट्रीय सेमिनार/संगठन आदि में चुपके से भुला दिए जाएंगे। हमसे आइडिया लिया जाएगा, लेख लिखवाया जाएगा, लेकिन बगैर यह बताए कि सारी कवायद उलटे चोर को कोतवाल बनाने के लिए की जा रही थी। इस देश में संघर्ष कोई करेगा, संघर्ष पर लिखेगा कोई और जबकि संघर्ष के लिए नीतियां कोई तीसरा बनाएगा। सबका काम तय कर दिया गया है। नारे लगाने वाले को संघर्ष की रणनीति बनाते समय पूछा जाएगा, इस गफ़लत में न रहें। इसके उलट नारे लगाने वाले को बदनाम ज़रूर कर दिया जाएगा। सब मिले हुए हैं। सब के सब…।

पत्रकार और एक्टिविस्ट अभिषेक श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement