Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

भारत में प्रथम ट्रांसजेंडर को कालेज का प्रिंसपल बनाया गया

कोलकाताः भारत में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के वुमेन्स कॉलेज में 9 जून को मानबी बंधोपाध्याय प्रिंसिपल का चार्ज संभालेंगी। ट्रांसजेंडर मानबी फिलहाल विवेकानंद सतोवार्षिकी महाविद्यलय में बांग्ला की एसोसिएट प्रोफेसर हैं.  बता दें कि शायद विश्व में यह पहला मौका होगा जब किसी ट्रांसजेंडर कॉलेज के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी दी जा रही है. किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाने पर राज्य सरकार ने इस फैसले की सराहना की है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी का कहना है, यह फैसला कॉलेज सर्विस कमिशन का है.

<p>कोलकाताः भारत में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के वुमेन्स कॉलेज में 9 जून को मानबी बंधोपाध्याय प्रिंसिपल का चार्ज संभालेंगी। ट्रांसजेंडर मानबी फिलहाल विवेकानंद सतोवार्षिकी महाविद्यलय में बांग्ला की एसोसिएट प्रोफेसर हैं.  बता दें कि शायद विश्व में यह पहला मौका होगा जब किसी ट्रांसजेंडर कॉलेज के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी दी जा रही है. किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाने पर राज्य सरकार ने इस फैसले की सराहना की है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी का कहना है, यह फैसला कॉलेज सर्विस कमिशन का है.</p>

कोलकाताः भारत में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के वुमेन्स कॉलेज में 9 जून को मानबी बंधोपाध्याय प्रिंसिपल का चार्ज संभालेंगी। ट्रांसजेंडर मानबी फिलहाल विवेकानंद सतोवार्षिकी महाविद्यलय में बांग्ला की एसोसिएट प्रोफेसर हैं.  बता दें कि शायद विश्व में यह पहला मौका होगा जब किसी ट्रांसजेंडर कॉलेज के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी दी जा रही है. किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाने पर राज्य सरकार ने इस फैसले की सराहना की है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी का कहना है, यह फैसला कॉलेज सर्विस कमिशन का है.

  हमने फैसले में कोई दखल नहीं दिया, वे हमारे  विचारों को जानते हैं.  मैं इस फैसले से खुश हूं। कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन और तकनीकी शिक्षा मंत्री उज्जवल विश्वास का कहना है कि हमें एक शख्सियत की जरूरत थी जो कॉलेज को सही तरीके से चला सके. नई जिम्मेदारी से उत्साहित हैं मानबी.  मानबी नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद प्रसन्न हैं। मानबी के सहकर्मी और स्टूडेंट्स भी बेहद प्रसन्न हैं.  कॉलेज में ही भूगोल की प्रसेफर जयश्री मंडल कहती हैं,  मानबी ने जीवन में बहुत चुनौतियां झेली हैं. मानबी कई लोगों के लिए एक आदर्श हैं.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement