Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

रेल और सड़क मार्ग बन्द करके गुर्जरों को मिला आरक्षण

राजस्थान :  सरकार के साथ आरक्षण के मामले में समझौता होने के बाद गुर्जरों ने अपना आंदोलन समाप्त करते हुए आज रेल पटरियों को खाली कर दिया तथा सड़क मार्ग खोल दिए. भरतपुर जिले के बयाना के पास पीलूपुरा में रेल पटरियों पर गुर्जरों के धरना देने से पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग ठप पड़ा था. आंदोलन समाप्त होने के बाद गुर्जरों ने रेल पटरी खाली कर दी, लेकिन अभी यातायात शुरु नहीं हो पाया है. रेल पटरियों की मरम्मत आदि का काम चल रहा है.

<p>राजस्थान :  सरकार के साथ आरक्षण के मामले में समझौता होने के बाद गुर्जरों ने अपना आंदोलन समाप्त करते हुए आज रेल पटरियों को खाली कर दिया तथा सड़क मार्ग खोल दिए. भरतपुर जिले के बयाना के पास पीलूपुरा में रेल पटरियों पर गुर्जरों के धरना देने से पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग ठप पड़ा था. आंदोलन समाप्त होने के बाद गुर्जरों ने रेल पटरी खाली कर दी, लेकिन अभी यातायात शुरु नहीं हो पाया है. रेल पटरियों की मरम्मत आदि का काम चल रहा है.</p>

राजस्थान :  सरकार के साथ आरक्षण के मामले में समझौता होने के बाद गुर्जरों ने अपना आंदोलन समाप्त करते हुए आज रेल पटरियों को खाली कर दिया तथा सड़क मार्ग खोल दिए. भरतपुर जिले के बयाना के पास पीलूपुरा में रेल पटरियों पर गुर्जरों के धरना देने से पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग ठप पड़ा था. आंदोलन समाप्त होने के बाद गुर्जरों ने रेल पटरी खाली कर दी, लेकिन अभी यातायात शुरु नहीं हो पाया है. रेल पटरियों की मरम्मत आदि का काम चल रहा है.

 भरतपुर एवं दौसा जिले में गुर्जरों ने सड़क मार्ग भी अवरुद्ध कर दिए थे, जो आज खुल गए हैं तथा रोड़वेज एवं निजी बसों का आवाजाही शुरू हो गया है. सिकन्दरा के पास अवरुद्ध मार्ग के खुलने से जयपुर आगरा के लिए बसें शरु हो गई है. इसके साथ ही हिण्डोन एवं सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग भी खुल गए हैं।
आरक्षण की मांग को लेकर एक सप्ताह से चला आ रहा गुर्जरों का आंदोलन खत्म हो गया है. राजस्थान सरकार ने गुर्जरों के पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग स्वीकार कर ली है. जयपुर में राजस्थान के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में सरकार नया विधेयक लेकर आएगी, जिसे विधानसभा में पास कराया जाएगा. राठौड़ ने कहा कि सरकार और आंदोलनकारी गुर्जरों के बीच आठ बिंदुओं पर सहमति बन गई है.
50 साल से ज्यादा पुराना है गुर्जर आरक्षण आंदोलन. 3 राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में गुर्जर समाज के लोग  अनुसूचित जनजाति में आते हैं. 10 फीसदी है राजस्थान में गुर्जरों की आबादी. 1954 में राजस्थान में मीणा को अनुसूजित जनजाति का दर्जा मिला जबकि गुर्जरों को ये दर्जा नहीं मिला. 1981 में गुर्जरों को पिछड़ी जाति की श्रेणी में रखा गया.
आरक्षण आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों पर सरकार की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमों को लेकर भी वार्ता में चर्चा हुई. आंदोलनकारियों पर लगे सभी मुकदमों को सरकार नियमानुसार निस्तारण कराएगी. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समझौते की समीक्षा मंत्रिमंडल द्वारा भी की जाएगी. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण राजस्थान सरकार के झुकने से गुर्जरों के अलावा, रेवारी, लोहार, बंजारा जैसी जातियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

 
 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement