Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को मिलेगा रेमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार

नई दिल्ली : व्हिसलब्लोअर भारतीय वन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और गैर सरकारी संगठन गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता को इस वर्ष के रेमन मैग्‍सेसे पुरस्कार के चुना गया है। रेमन मैग्‍सेसे अवॉर्ड फाउंडेशन (आरएमएएफ) के न्यास बोर्ड ने घोषणा की कि इस पुरस्कार के लिए चुने गए तीन अन्य लोगों में लाओस के कोम्माली चांथावोंग, फिलीपीन के लिगाया फर्नांडे अमिलबांग्सा और म्यांमार के क्याउ थू शामिल हैं। चतुर्वेदी को ‘उभरते नेतृत्व’ (एमरजेंट लीडरशिप) के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना गया है। वह इस समय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के उप सचिव हैं।

<p>नई दिल्ली : व्हिसलब्लोअर भारतीय वन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और गैर सरकारी संगठन गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता को इस वर्ष के रेमन मैग्‍सेसे पुरस्कार के चुना गया है। रेमन मैग्‍सेसे अवॉर्ड फाउंडेशन (आरएमएएफ) के न्यास बोर्ड ने घोषणा की कि इस पुरस्कार के लिए चुने गए तीन अन्य लोगों में लाओस के कोम्माली चांथावोंग, फिलीपीन के लिगाया फर्नांडे अमिलबांग्सा और म्यांमार के क्याउ थू शामिल हैं। चतुर्वेदी को ‘उभरते नेतृत्व’ (एमरजेंट लीडरशिप) के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना गया है। वह इस समय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के उप सचिव हैं।</p>

नई दिल्ली : व्हिसलब्लोअर भारतीय वन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और गैर सरकारी संगठन गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता को इस वर्ष के रेमन मैग्‍सेसे पुरस्कार के चुना गया है। रेमन मैग्‍सेसे अवॉर्ड फाउंडेशन (आरएमएएफ) के न्यास बोर्ड ने घोषणा की कि इस पुरस्कार के लिए चुने गए तीन अन्य लोगों में लाओस के कोम्माली चांथावोंग, फिलीपीन के लिगाया फर्नांडे अमिलबांग्सा और म्यांमार के क्याउ थू शामिल हैं। चतुर्वेदी को ‘उभरते नेतृत्व’ (एमरजेंट लीडरशिप) के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना गया है। वह इस समय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के उप सचिव हैं।

उन्हें पिछले वर्ष अगस्त में एम्स के मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद से हटा दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्होंने संस्थान में हो रही अनियमितताओं का पता लगाया था इसलिए उनका स्थानांतरण कर दिया गया था। फाउंडेशन ने कहा कि ‘सार्वजनिक कार्यालय में भ्रष्टाचार की बहुत मेहनत से जांच करने और समझौता न करते हुए खुलासा करने के मद्देनजर उनकी अनुकरणीय ईमानदारी, साहस और दृढता के लिए तथा सरकार द्वारा भारत के लोगों की सेवा सुनिश्चित करने के मकसद से कार्यक्रम निर्माण और प्रणाली सुधारों के लिए’ चतुर्वेदी को सम्मानित किया जा रहा है। गुप्ता ने 1999 में गूंज की स्थापना के लिए अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़ दी थी।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement