Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

दिल्ली विवि : अंतिम वर्ष के छात्रों का रिजल्ट में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के विभ्न्नि कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में हुई धाँधली के खिलाफ डीन ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों से छात्र अपने परिणामों में हुई धाँधली के खिलाफ एकजुट थे। इन कॉलेजो में राजधानी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, केशव महावि़द्यालय आदि शामिल हैं। इन छात्रों के सहायक विषय के परिणाम में गड़बड़ी है जिसमें ज्यादातर छात्र फेल हुए हैं। छात्रों की माँग थी कि दो दिनों के अंदर परिणाम घोषित किया जाये।

<p>दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के विभ्न्नि कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में हुई धाँधली के खिलाफ डीन ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों से छात्र अपने परिणामों में हुई धाँधली के खिलाफ एकजुट थे। इन कॉलेजो में राजधानी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, केशव महावि़द्यालय आदि शामिल हैं। इन छात्रों के सहायक विषय के परिणाम में गड़बड़ी है जिसमें ज्यादातर छात्र फेल हुए हैं। छात्रों की माँग थी कि दो दिनों के अंदर परिणाम घोषित किया जाये।</p>

दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के विभ्न्नि कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में हुई धाँधली के खिलाफ डीन ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों से छात्र अपने परिणामों में हुई धाँधली के खिलाफ एकजुट थे। इन कॉलेजो में राजधानी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, केशव महावि़द्यालय आदि शामिल हैं। इन छात्रों के सहायक विषय के परिणाम में गड़बड़ी है जिसमें ज्यादातर छात्र फेल हुए हैं। छात्रों की माँग थी कि दो दिनों के अंदर परिणाम घोषित किया जाये।

पहले तो जब छात्रों का प्रतिनिधिमंडल डीन से मिलने गया तो उन्होंने कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया, इस पर भी छात्र गेट पर जमे रहे और उन्होेंने मुख्य द्वार को जाम कर दिया। अंततः ज्वाइंट डीन ने मजबूर होकर, आकर छात्रों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि जाँच शुरू हो गयी है और तुरंत परिणाम घोषित किये जायेंगे और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्रों का प्रोविजनल नामांकन ले लिया जायेगा। हालाँकि उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया की कोई समय सीमा नहीं बतायी। उन्होंने छात्रों से नाम और विषय सहित आवेदन माँगे हैं। जिन्होंने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर दिया है उनकी फीस वापस कर दी जायेगी। फिलहाल डीन के निर्देशों का पालन छात्रों ने किया है। आगे यह भी कहा है कि अगर इस पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम व्यापक आंदोलन करेंगे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement