Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

आसमान में विमान के इंजन की बिजली गई

सिंगापुर एयरलाइंस में सवार होकर शंघाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं, जब खराब मौसम के बीच विमान के इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई. इस विमान में 194 लोग सवार थे. द स्ट्रेटस टाइम्स के हवाले से पता कि एयरबए330-300 द्वारा संचालित उड़ान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन करीब साढे तीन घंटे बाद जब विमान ऊंचाई पर था, तब यह घटना हुई.  विमानन कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से समाचार पत्र ने कहा कि दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए अन्य तरीके अपनाए.  उन्होंने बताया कि विमान में 182 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया।

<div class="storydescription"> <p>सिंगापुर एयरलाइंस में सवार होकर शंघाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं, जब खराब मौसम के बीच विमान के इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई. इस विमान में 194 लोग सवार थे. द स्ट्रेटस टाइम्स के हवाले से पता कि एयरबए330-300 द्वारा संचालित उड़ान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन करीब साढे तीन घंटे बाद जब विमान ऊंचाई पर था, तब यह घटना हुई.  विमानन कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से समाचार पत्र ने कहा कि दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए अन्य तरीके अपनाए.  उन्होंने बताया कि विमान में 182 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया।</p>

सिंगापुर एयरलाइंस में सवार होकर शंघाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं, जब खराब मौसम के बीच विमान के इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई. इस विमान में 194 लोग सवार थे. द स्ट्रेटस टाइम्स के हवाले से पता कि एयरबए330-300 द्वारा संचालित उड़ान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन करीब साढे तीन घंटे बाद जब विमान ऊंचाई पर था, तब यह घटना हुई.  विमानन कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से समाचार पत्र ने कहा कि दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए अन्य तरीके अपनाए.  उन्होंने बताया कि विमान में 182 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया।

 

शंघाई पहुंचने के बाद इंजनों की अच्छी तरह जांच की गई लेकिन किसी प्रकार की गड़बड़ी का पता नहीं चला. एसआईए घटना की जांच कर रहा है और इस संबंध में इंजन निर्माता रोल्स रॉयस एवं एयरबस से पूछताछ की जा रही है।

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement