Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

नीतीश और लालू की मिलीजुली सरकार बनने पर जंगलराज आने की कोई आशंका नहीं : शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली : बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव की सरकार बनने के बाद जंगलराज पार्ट-2 नहीं आएगा और बीजेपी को जंगलराज की बात करने के बदले मुद्दों पर बात करनी चाहिए क्योंकि जंगलराज कहने का मतलब नीतीश और लालू का साथ दे रहे लोगों को जंगली कहना भी है. इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम संवाद में चैनल के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया के साथ इंटरव्यू में फिल्म अभिनेता और लोकसभा सांसद सिन्हा ने कहा कि राजनीति में जंगलराज जैसी नकारात्मक बातों के बदले विकास की सकारात्मक बात करनी चाहिए.

<p>नई दिल्ली : बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव की सरकार बनने के बाद जंगलराज पार्ट-2 नहीं आएगा और बीजेपी को जंगलराज की बात करने के बदले मुद्दों पर बात करनी चाहिए क्योंकि जंगलराज कहने का मतलब नीतीश और लालू का साथ दे रहे लोगों को जंगली कहना भी है. इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम संवाद में चैनल के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया के साथ इंटरव्यू में फिल्म अभिनेता और लोकसभा सांसद सिन्हा ने कहा कि राजनीति में जंगलराज जैसी नकारात्मक बातों के बदले विकास की सकारात्मक बात करनी चाहिए.</p>

नई दिल्ली : बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव की सरकार बनने के बाद जंगलराज पार्ट-2 नहीं आएगा और बीजेपी को जंगलराज की बात करने के बदले मुद्दों पर बात करनी चाहिए क्योंकि जंगलराज कहने का मतलब नीतीश और लालू का साथ दे रहे लोगों को जंगली कहना भी है. इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम संवाद में चैनल के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया के साथ इंटरव्यू में फिल्म अभिनेता और लोकसभा सांसद सिन्हा ने कहा कि राजनीति में जंगलराज जैसी नकारात्मक बातों के बदले विकास की सकारात्मक बात करनी चाहिए.

महागठबंधन के महाचैलेंज को एनडीए महाअवसर में बदल सकता था
सिन्हा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन बीजेपी और एनडीए के लिए एक महाचैलेंज था जिसे महाअवसर में बदला जा सकता था.

बिहार के लोकल लीडर्स मेरे खिलाफ हैं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो जब बिहार जाते हैं तो बिहार के कुछ लोकल लीडर्स में घबराहट होने लगती है. ये लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

बिहार में हार हुई तो जिम्मेदार बिहार के नेता होंगे, मोदी की इमेज पर असर पड़ेगा
सिन्हा ने कहा कि बिहार में हार हुई तो इसकी जिम्मेदारी बिहार के उन नेताओं की होगी जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य के चुनाव में जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश का सारा कामकाज छुड़ाकर ये लोकल नेता उन्हें हर जगह ले जा रहे हैं जिसकी वजह से ये लड़ाई प्रधानमंत्री और नीतीश के बीच की हो गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी हारी तो इसकी जिम्मेदारी लोकल नेताओं की होगी. सिन्हा ने माना कि हार के कारण :नरेंद्र मोदी की इमेज पर भी थोड़ा असर पड़ सकता है.

नरेंद्र मोदी का वन मैन शो चल रहा है
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस समय नरेंद्र मोदी का वन मैन शो चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये ठीक भी है क्योंकि हमने जनता से यही कहकर वोट मांगा था कि अबकी बार, मोदी सरकार. जनता ने नरेंद्र मोदी सरकार को वोट दिया और देश की सरकार को इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नाम से ही जाना जाता है. सिन्हा ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व हमेशा बेहतर होता है.

मोदी-शाह से मिलने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उन्होंने बिहार चुनाव के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश की थी और प्रधानमंत्री ने मिलने का भरोसा दिया था लेकिन संसद में गतिरोध वगैरह के कारण वो मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की कई कोशिश की और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मीटिंग तय भी करा दी थी लेकिन वो बैठक भी नहीं हो सकी.

एनडीए को सीएम कैंडिडेट घोषित करना चाहिए था
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि एनडीए को बिहार में सीएम का कैंडिडेट घोषित करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बिहार महाराष्ट्र या हरियाणा नहीं है और एक राजनीतिक सजग राज्य है. वहां के लोगों को ये जानने का हक है कि सीएम कौन होगा. उन्होंने कहा कि एक सीएम कैंडिडेट होता तो नतीजे बेहतरीन होते.

वोटिंग के ग्राउंड रिपोर्ट पर कुछ बोलूंगा तो एंटी पार्टी हो जाएगा
बिहार में दो चरण की वोटिंग के बाद की ग्राउंड रिपोर्ट के सवाल पर सिन्हा ने कहा कि इस वक्त इस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की घड़ी में कुछ कहूंगा तो एंटी पार्टी वाला मामला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी दुआ है, मेरी मनोकामना है कि बीजेपी के जरिए बिहार को नई दिशा मिले.

पार्टी एक्शन लेगी तो उफ न करूंगा, आंसू पी लूंगा
बिहार चुनाव के बाद अपने खिलाफ कार्रवाई की आशंका पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें तसल्ली है कि ऐसी बात उन्हें अभी तक किसी जिम्मेदार आदमी के जरिए नहीं सुनाई पड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कार्रवाई करती भी है तो चुप रहेंगे, उफ न करेंगे, लब सिल लेंगे और आंसू पी लूंगा क्योंकि वो बीजेपी में नो डिमांड, नो कमांड, नो कम्प्लेंट्स और नो एक्सपेक्टेशन के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जब जसवंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, जब आडवाणी का नाम लिस्ट में डालकर बिहार नहीं बुलाया जा सकता है तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है लेकिन ऐसा करेंगे तो ये ज्यादती होगी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऑप्शन तो बहुत हैं पर बीजेपी पहली और आखिरी पार्टी है
सिन्हा ने पार्टी द्वारा कार्रवाई करने के बाद के विकल्पों पर कहा कि उनके पास विकल्प तो बहुत हैं और चाहने वाले भी बहुत हैं लेकिन बीजेपी उनके लिए पहली और आखिरी पार्टी है.

बिहार के बीजेपी नेताओं पर भी कार्रवाई करेंगे क्या
सिन्हा ने सवाल किया कि अगर उन पर कार्रवाई होती है तो क्या इस पर भी पार्टी कार्रवाई करेगी कि उन्हें बिहार के कार्यक्रमों की कोई सूचना क्यों नहीं दी जाती थी, क्यों उन्हें निमंत्रण नहीं दिया जाता था, क्यों उनके फोटो पोस्टर या बैनर पर नहीं लगाए जाते थे, क्यों कार्यक्रमों में उनका नाम नहीं लिया जाता था, क्यों उन्हें बिहार की कोर कमिटी में भी नहीं रखा गया.

हो सकता है कि आडवाणी के करीबी होने कारण दरकिनार कर दिया गया हूं
यह पूछने पर कि क्या लालकृष्ण आडवाणी का करीबी होने के कारण आपको पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही है, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, हो सकता है. उन्होंने ये भी माना कि नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने के समय आडवाणी और सुषमा स्वराज को नजरअंदाज नहीं करने के बयान की वजह से भी उन्हें दरकिनार किया गया हो.

लोग पूछते हैं कि मुझे मंत्री क्यों नहीं बनाया गया
शत्रुघ्न सिन्हा ने वाजपेयी सरकार में स्वास्थ्य और जहाजरानी मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि लोग पूछते हैं कि मुझे क्यों नहीं मंत्री बनाया गया जो प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. सिन्हा ने कहा कि इस सरकार में ऐसे-ऐसे लोग मंत्री बने हैं जिन्हें कोई पहचानता भी नहीं है. पहली बार संसद आए लोग मंत्री बनाए गए. मंत्री बनाकर लोग संसद लाए गए. जब लोग ये पूछते हैं कि आप मंत्री क्यों नहीं बनाए गए तो इन चीजों को देखकर तकलीफ होती है.

सीएम नहीं, केंद्रीय मंत्री बनने की इच्छा है
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में सीएम बनने की न तो उनकी इच्छा है और न अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कभी मौका मिला तो मैं केंद्र में मंत्री बनना पसंद करूंगा ताकि बिहार के साथ-साथ पूरे देश की सेवा कर सकूं.

टिकट बेचने की खबर है लेकिन चुनाव की घड़ी में शांत रहूंगा
सिन्हा ने बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह द्वारा पार्टी के नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाने का पक्ष लेते हुए कहा कि उनके पास भी टिकट बेचने का उदाहरण हैं लेकिन चुनाव के समय वो इस पर चुप रहना ही बेहतर मानते हैं.

खामोश हूं क्योंकि पार्टी का वफादार हूं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो पार्टी के वफादार है इसलिए खामोश हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोकल लीडर्स के कारण वो चुनाव के मौसम में खामोश हैं और दिल्ली के नेताओं ने उन्हें संरक्षण भी नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोगों ने पार्टी की घेराबंदी कर रखी है. ये लोग पार्टी की कीमत पर मनमानी कर रहे हैं जिससे पार्टी को कोई क्षति पहुंची तो मुझे अफसोस होगा.

अब बिहार चुनाव में जाऊंगा तो वो भी मुद्दा बन जाएगा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को जानकारी मिल गई है कि मुझे जान-बूझकर बिहार से अलग रखा गया है लेकिन चुनाव में अब काफी देर हो चुकी है और अब अगर वो बिहार गए या बुलाए गए तो लोग इसी बात को मुद्दा बनाकर वोटरों का ध्यान असल मुद्दे से हटाएंगे कि बिहारी बाबू को अब बुलाया गया या अब क्यों बुलाया गया.

दाल पर दर्पण दिखाने की कोशिश की थी
दाल की कीमत पर अपने ट्विट का बचाव करते हुए बिहारी बाबू ने कहा कि उन्होंने तो बस अपनी सरकार और पार्टी को दर्पण दिखाने की कोशिश की थी कि पार्टी पहले भी एक बार प्याज के आंसू देख चुकी है. उन्होंने कहा कि महंगाई एक बहुत बड़ा मसला है और उनकी कोशिश बस इतनी थी कि सरकार दाल के दाम पर गंभीरता से काम करे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुशील मोदी पर बिना नाम लिए हमले किए शॉटगन ने
शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सीधे तौर पर नाम लिए बिना कहा कि बिहार के कुछ नेता उनकी सफलता को अपनी हार मानने लगे और फिर उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे.

नीतीश की तारीफ शिष्टाचार है जो मैं भूल नहीं सकता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव से उनका व्यक्तिगत रिश्ता भी है और वो तारीफ एक शिष्टाचार है जिसे वो भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि राजनीति के मंच पर वो हमेशा लालू और नीतीश की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं.

फोटो-पोस्टर का मोहताज नहीं पर मेरा चेहरा क्यों नहीं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में बीजेपी के कार्यक्रमों की उनको न सूचना दी जाती है, न निमंत्रण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में उनका फोटो पोस्टर पर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वो फोटो और पोस्टर के मोहताज नहीं हैं लेकिन जानबूझकर सिर्फ उनका फोटो क्यों नहीं लगाया जाता है इसे पार्टी नेतृत्व को देखना चाहिए.

जो मेरी अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे, उनकी अपेक्षा पर खरा उतरना मेरी मजबूरी नहीं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी में जो लोग उनकी अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पाए हैं उनकी अपेक्षा पर खरा उतरना उनके लिए कोई मजबूरी नहीं है.

तसल्ली है कि जब आडवाणी और जोशी को ही नहीं बुला रहे तो मैं क्या चीज हूं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनके अलावा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के भी नाम हैं लेकिन किसी को प्रचार के लिए बिहार नहीं बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बस यही देखकर उन्हें तसल्ली होती है कि जब बड़े नेताओं का यह हाल है तो वो क्या चीज हैं.

दादरी में जो हुआ वो शर्मनाक, वीके सिंह की जुबान फिसल गई
शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ सवालों पर चुनाव का हवाला देते हुए ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि दादरी में जो हुआ वो शर्मनाक है. वीके सिंह के बयान पर सिन्हा ने कहा कि वो उनकी मंशा नहीं थी और ये पूरी तरह जुबान फिसलने का मामला है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement