Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

सोनभद्र में विस्फोट में मजदूरों की मौत पर आईपीएफ का वक्तव्य : यूपी सरकार के प्रश्रय में हो रहा अवैध खनन

लखनऊ । सोनभद्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए विस्फोट में मजदूरों की मौत पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) ने सोनभद्र में जारी सम्पूर्ण खनन की सीबीआई जांच कराने, तत्काल प्रभाव से खनन पर रोक लगाने, मजदूरों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दण्ड़ित करने और मृत मजदूरों को 10 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है। आईपीएफ के प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उ0 प्र0 सरकार को बताना चाहिए कि वहां इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक कैसे और किसके आदेश पर रखे जा रहे है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

<p>लखनऊ । सोनभद्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए विस्फोट में मजदूरों की मौत पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) ने सोनभद्र में जारी सम्पूर्ण खनन की सीबीआई जांच कराने, तत्काल प्रभाव से खनन पर रोक लगाने, मजदूरों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दण्ड़ित करने और मृत मजदूरों को 10 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है। आईपीएफ के प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उ0 प्र0 सरकार को बताना चाहिए कि वहां इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक कैसे और किसके आदेश पर रखे जा रहे है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।</p>

लखनऊ । सोनभद्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए विस्फोट में मजदूरों की मौत पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) ने सोनभद्र में जारी सम्पूर्ण खनन की सीबीआई जांच कराने, तत्काल प्रभाव से खनन पर रोक लगाने, मजदूरों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दण्ड़ित करने और मृत मजदूरों को 10 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है। आईपीएफ के प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उ0 प्र0 सरकार को बताना चाहिए कि वहां इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक कैसे और किसके आदेश पर रखे जा रहे है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न जांच एजेंसियों तक ने यह माना है कि इस क्षेत्र में अब खनन नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए कैमूर सेंचुरी एरिया के दस किलोमीटर की परिधि के अंदर खनन कराया जा रहा है। जहां माचिस भी नहीं जलाई जा सकती, वहां विस्फोटकों का उपयोग हो रहा है। आईपीएफ द्वारा बराबर सोनभद्र में खनन कराने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध ढ़ग से रखे विस्फोटकों के बारे में उ0 प्र0 सरकार को अवगत कराया है पर उ0 प्र0 सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस सम्बंध में खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा करायी जांच में भी यह बात प्रमाणित हुई कि सोनभद्र में खनन में अवैध विस्फोटकों का उपयोग होता है।

इन विस्फोटकों का कोई रिकार्ड नहीं रहता है और खनन में योग्य ब्लास्टर की नियुक्ति भी नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को प्रश्रय दे रही उ0 प्र0 सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण सोनभद्र में लगातार निरीह मजदूर खनन में मर रहे है। इससे पहले भी 27 फरवरी 2012 में दस मजदूरों की मौत अवैध खनन के कारण हुई थी और पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को आठ मजदूरों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की सीबीआई जांच कराने के लिए आईपीएफ के साथ जुड़े जन संघर्ष मोर्चा की तरफ से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका 30303/2011 भी लम्बित है और उम्मीद है कि अवैध खनन में लिप्त लोंगों को सजा मिलेगी।
                                                            
भवदीय
(दिनकर कपूर)
संगठन महासचिव
आइपीएफ, उ0 प्र0

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement