Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

सुजुकी ने लांच की अपनी नई बाइक

सुजुकी ने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी. यह देश की पहली सब 1000सीसी बाइक है। इस जीएसएक्स-एस 750 की कीमत 7,45,000 रुपए से शुरू होती है. इस बाइक में बेहतरीन सुपरस्पोर्ट इंजन से लैस, जीएसएक्स-एस 750 में 749 सीसी का फोर-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो कि 10,500 आरपीएम पर 84 किलोवॉट का पॉवर और 9,000 आरपीएम पर 81 एनएम का टार्क पैदा करता है. यह बाइक ख़ास तौर से शहरी रास्तों और घुमावदार सड़कों पर आसानी से चल सकेगी. 

इस बाइक के बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा का कहना है –

हमने हर साल भारतीय बाजार में कई नए और प्रीमियम उत्पाद लांच करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी. जीएसएक्स-एस 750 सुजुकी वर्ष में सिर्फ पहली पेशकश ही नहीं, बल्कि यह सब-1000 सीसी बिग-बाइक सेगमेंट में हमारा पहला उत्पाद भी है. भारत में हमारे दूसरे सीकेडी मॉडल के रूप में, हमें विश्वास है कि जीएसएक्स-एस 750 ‘जीएसएक्स’ ब्रांड को और मजबूत बनाएगी.

तो वहीं कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने कहा –

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जीएसएक्स-एफ श्रेणी के तहत सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों को पेश करने के लिए प्रसिद्ध है और जीएसएक्स-एस 750 कोई अपवाद नहीं है. जीएसएक्स-एस 750 को सड़क पर राज करने के लिए डिजाइन किया गया है, यह बात इसकी आक्रामक स्टाइल, आरामदायक अर्गोनॉमिक्स या फिर इसके दमदार इंजन से साफ झलकती है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement