सुजुकी ने लांच की अपनी नई बाइक

Spread the love

सुजुकी ने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी. यह देश की पहली सब 1000सीसी बाइक है। इस जीएसएक्स-एस 750 की कीमत 7,45,000 रुपए से शुरू होती है. इस बाइक में बेहतरीन सुपरस्पोर्ट इंजन से लैस, जीएसएक्स-एस 750 में 749 सीसी का फोर-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो कि 10,500 आरपीएम पर 84 किलोवॉट का पॉवर और 9,000 आरपीएम पर 81 एनएम का टार्क पैदा करता है. यह बाइक ख़ास तौर से शहरी रास्तों और घुमावदार सड़कों पर आसानी से चल सकेगी. 

इस बाइक के बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा का कहना है –

हमने हर साल भारतीय बाजार में कई नए और प्रीमियम उत्पाद लांच करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी. जीएसएक्स-एस 750 सुजुकी वर्ष में सिर्फ पहली पेशकश ही नहीं, बल्कि यह सब-1000 सीसी बिग-बाइक सेगमेंट में हमारा पहला उत्पाद भी है. भारत में हमारे दूसरे सीकेडी मॉडल के रूप में, हमें विश्वास है कि जीएसएक्स-एस 750 ‘जीएसएक्स’ ब्रांड को और मजबूत बनाएगी.

तो वहीं कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने कहा –

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जीएसएक्स-एफ श्रेणी के तहत सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों को पेश करने के लिए प्रसिद्ध है और जीएसएक्स-एस 750 कोई अपवाद नहीं है. जीएसएक्स-एस 750 को सड़क पर राज करने के लिए डिजाइन किया गया है, यह बात इसकी आक्रामक स्टाइल, आरामदायक अर्गोनॉमिक्स या फिर इसके दमदार इंजन से साफ झलकती है.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia